/mayapuri/media/post_banners/cd566cd08036ea613fb2b79787b4a42bbf9d2d77a3f33b1f9a95fb9cb464ea1e.jpg)
अपने बोल्ड अंदाज के लिए अक्सर चर्चा में बनी रहने वाली ऐक्ट्रेस और मॉडल शर्लिन चोपड़ा एक बार फिर से सोशल मीडिया पर ऐक्टिव हो गई हैं. शर्लिन ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में शर्लिन ने ब्लैक कलर की लिंगरी पहनी है. जिसमें वो बेहद हॉट और बोल्ड लग रही हैं.
Sherlyn Chopraइंस्टाग्राम पर पोस्ट की तस्वीरें
'दिल बोले हडिप्पा', 'रकीब' और 'वजह तुम हो' जैसी फिल्मों में काम करने वाली शर्लिन अपने हॉट फोटोशूट्स को लेकर अक्सर ही सुर्खियों में छाई रहती हैं. वैसे तो शर्लिन हमेशा ही अपनी हॉट और सेक्सी फोटोज इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती रहती हैं. लेकन इस बार शर्लिन की इस ब्लैक लिंगरी वाली फोटो ने तो जैसे उनके फैंस का टेम्परेचर ही बढ़ा दिया है.
वॉलपेपर क्वीन है शर्लिन
कभी वॉलपेपर क्वीन कही जाने वाली शर्लिन भले ही फिल्मों में कम नजर आती हैं, लेकिन इंटरनेट की दुनिया में सनसनी मचा देती हैं. बेहद हॉट और ग्लैमरेस शर्लिन चोपड़ा अपनी हॉटनेस से टेम्परेचर बढ़ाती रहती हैं.
Sherlyn Chopra
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)