/mayapuri/media/post_banners/5d39f2f1bcad10524ffb63cdd07af4469dce4f7e79c5869ede5387660e6d50d8.jpg)
ऐड वर्ल्ड से बॉलीवुड जगत में जाने वाले कलाकारों ने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है. बेहद ब्यूटीफुल और क्यूट दिखने वाली शिल्पा चौधरी ने कुछ विज्ञापन फिल्मों, वेब सीरीज़ और म्युज़िक वीडियो में काम किया है और अब बॉलीवुड के गलियारों में दस्तक देने को तैयार हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/97d147ef0582f9cfbbce5e2e758f620a7cffe264e59d3d4668a5da9d08230d5e.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/9094ccf89a03fac929c6935c8c6c4c539852d22661282d0ed07b3432caae6dec.jpg)
कई बिग ब्रांड के प्रिंट शूट में काफी व्यस्त रहने वाली शिल्पा चौधरी की आंखें बोलती हैं. उनकी जुल्फें बड़ी प्यारी हैं और उनके चेहरे से मासूमियत झलकती है. कई बड़े बजट की वेब सीरीज़ भी वह कर रही हैं साथ ही हिंदी के अलावा पंजाबी और मराठी अल्बम में भी काम कर रही हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/d7ecdb980bff559da52f95d071bcfd81331c77b323b5fcad4a9fa801c7493be9.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/e4d95cf54cf7c767789e3b11ae8ee56a5b2b6d03cf815458459c9ffa3c248d48.jpg)
ढेर सारी विज्ञापन फिल्मों और म्यूज़िक वीडियो में अपनी अदाकारी के जौहर दिखा चुकी शिल्पा चौधरी वैसे तो बिना किसी फिल्मी बैक ग्राउंड के हैं मगर उन्होंने अपनी मेहनत, प्रतिभा के बल पर मायानगरी मुंबई में शोहरत का परचम लहराया है.
/mayapuri/media/post_attachments/42ec357771a4e523f1fe066f3167037c614779f13ae508add8789798d7324103.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/3f89102c576e1a745ded99c8484d33bef4fdda5c6e4e30b8bde92b5305b00aa6.jpg)
नागपुर की रहने वाली शिल्पा चौधरी पिछले कई वर्षों से मुंबई में रह रही हैं. वह काफी प्रिंट शूट और कैटलॉग शूट का हिस्सा रही हैं और मॉडल के रूप में अपनी एक अलग पहचान स्थापित कर ली है. बॉलीवुड में उनके फेवरेट हीरो सलमान खान हैं और उनकी ख्वाहिश है कि वह एक बार उनके साथ स्क्रीन शेयर करें.
/mayapuri/media/post_attachments/5152b01d4e9bf4d50a18ed0e337feaeeaaf9a1ba4d3ff1f33c028fd0f09c2975.jpg)
थियेटर बैक ग्राउंड से सम्बंध रखने वाली शिल्पा चौधरी का लुक बेहद आकर्षक है. वह सोशल मीडिया पर भी काफी ऐक्टिव रहती हैं. सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग बहुत ज़्यादा है.
-RAKESH DAVE
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/12/cover-2671-2025-12-12-21-22-27.png)