Advertisment

एक महीने की हुईं शिल्पा शेट्टी की बेटी समीशा, एक्ट्रेस ने फोटो शेयर कर लिखा खास मैसेज (Shilpa Shetty Daughter Photo)

author-image
By Sangya Singh
New Update
एक महीने की हुईं शिल्पा शेट्टी की बेटी समीशा, एक्ट्रेस ने फोटो शेयर कर लिखा खास मैसेज (Shilpa Shetty Daughter Photo)

शिल्पा शेट्टी ने शेयर की बेटी की क्यूट फोटो (Shilpa Shetty Daughter Photo)

Shilpa Shetty Daughter Photo: शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की बेटी का जन्म 15 फरवरी 2020 को हुआ था और 21 फरवरी को उन्होंने बच्ची के पैदा होने की खबर सभी को दी थी। शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर बेटी के हाथ की फोटो शेयर करते हुए बताया था कि उसका नाम समीशा रखा गया है। अब शिल्पा की बेटी (Shilpa Shetty Daughter Photo) 1 महीने की हो गई है और उन्होंने इस मौके पर बेटी की एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है।

लिखा इमोशनल मैसेज

शिल्पा ने बेटी की फोटो (Shilpa Shetty Daughter Photo) शेयर करते हुए एक इमोशनल सा मैसेज भी लिखा है। उन्होंने लिखा, तुम्हारा पहला पड़ाव, मेरी राजकुमारी समिशा। एक महीना पूरा करने की शुभकामनाएं। मैं तुमसे बेहद प्यार करती हूं। #SamishaShettyKundra #Family #love #gratitude #daughter. इस प्यारे से मैसेज के साथ शिल्पा ने एक फोटो शेयर की है।

इस फोटो में शिल्पा के परिवार के लोगों के हाथ आप एक दूसरे के हाथ में देख सकते हैं। सबसे नीचे राज कुंद्रा का हाथ है, फिर शिल्पा का हाथ, फिर उनके बेटे वियान राज कुंद्रा का हाथ और फिर बेटी समीशा शेट्टी कुंद्रा का हाथ है। ये फोटो (Shilpa Shetty Daughter Photo) बेहद क्यूट है।

एक महीने की हुईं शिल्पा शेट्टी की बेटी समीशा, एक्ट्रेस ने फोटो शेयर कर लिखा खास मैसेज (Shilpa Shetty Daughter Photo)

Source: Instagram

embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>

गौरतलब है कि काफी समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद शिल्पा शेट्टी ने बिजनेसमैन राज कुंद्रा से 2009 में शादी की थी। साल 2012 में बेटे वियान को जन्म हुआ। अब साल 2020 में बेटी समीशा  पैदा हुईं हैं। समीशा का जन्म सरोगेसी के जरिए हुआ है।

शिल्पा शेट्टी के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वो जल्दी ही फिल्म निकम्मा से बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं। इस फिल्म में उनके साथ अभिमन्यु दसानी और शर्ली सेतिया होंगे। शिल्पा शेट्टी को टीवी रिएलिटी शोज जज करने के लिए भी जाना जाता है। इसके अलावा वो बॉलीवुड में अपनी फिटनेस को लेकर भी काफी पॉप्युलर हैं।

ये भी पढ़ें- Zee Cine Awards 2020 / इस बार इस अंदाज़ में नज़र आए सितारे..अनन्या पांडे ने लूटी महफिल

#Shilpa Shetty pens a heartfelt note #shilpa shetty #shilpa shetty daughter samisha #shilpa shetty daughter name #shilpa shetty daughter #samisha shetty kundra #one month old
Advertisment
Latest Stories