/mayapuri/media/post_banners/db8360405f08f30893ca1cca8712f755843ab0667513f9b707f072151a47a996.jpg)
शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा अक्सर सुर्खियों में छाए रहते हैं. काफी समय से राज कुंद्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में राज कुंद्रा पब्लिक प्लेस पर स्टाइलिश मास्क से अपना चेहरा छिपाते नजर आ रहे हैं, लेकिन अब शिल्पा शेट्टी से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है कि उनके पैर में गंभीर चोट लग गई है. इस बात की जानकारी शिल्पा ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर की है.
They said, Roll camera action - “break a leg!” I took it literally😂😜 🤦🏽♀️
— SHILPA SHETTY KUNDRA (@TheShilpaShetty) August 10, 2022
Out of action for 6 weeks, but I’ll be back soon stronger and better. Till then, dua mein yaad rakhiyega 🙏🤲🏼
Prayers always work 😇
With gratitude,
Shilpa Shetty Kundra ♥️🧿✨ pic.twitter.com/Y2muSjdCYr
शिल्पा शेट्टी ने ट्वीट कर लिखा, लोग कहते है “break a leg!”. मैंने उसको सच में मान लिया . अब 6 हफ्ते से बाहर पर मेरी वापसी और भी स्ट्रॉग और शानदार होगी. तब तक अपनी दुआ में याद रखिए. दुआएं हमेशा काम आती है".