/mayapuri/media/post_banners/cb5c664bab48de89924e3adbb64659531aa384ac9045d065e9a0564f7aa481a5.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड की सबसे फिट एक्ट्रेसस में से एक है। 43 वर्षीय शिल्पा शेट्टी काफी समय से फिल्मों से दूरी बनाए हुए है। लेकिन वह आज भी उतनी हॉट लगती हैं। जितनी अपने दौर में लगती थी आज भी लोग उनके सेक्सी फिगर और उनकी फिट बॉडी के फैन हैं। हाल ही में एक बार फिर शिल्पा की कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं,
/mayapuri/media/post_attachments/977511da78207e1e84dfca19fafeb0fd1f9dbc173f43768d21b6a873a01c23a3.jpg)
इन तस्वीरों में शिल्पा शिमरी गोल्डन कलर की ड्रेस पहने हुए बेहद हॉट और ग्लैमरस लग रही है। इस ड्रेस में शिल्पा का सेक्सी फिगर साफ नजर आ रही है। इसी के साथ शिल्पा ने लाइट मेकअप किया हुआ है और बालो में क्राउन लगाया हुआ है। जो उनके लुक और भी खूबसूरत बना रहा है। शिल्पा कैमरे के सामनें बोल्ड अंदाज में पोज भी दे रही है। फैंस उनकी तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे है। शिल्पा की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
/mayapuri/media/post_attachments/bb1b0d3514397561c622622b0841a73a4b02eee009a7ee24c81190d75ddfb402.jpg)
शिल्पा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अपने हॉट फोटोशूट की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती है। जिसकी वजह से वह हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है। शिल्पा अपने वर्कआउट की वीडियोज भी अपने फैंस के साथ शेयर करती है। शिल्पा की गिनती बॉलीवुड की सबसे फिट एक्ट्रेसेस में होती है, उन्हें इंडस्ट्री की यम्मी मम्मी कहा जाता है। 43 की उम्र में भी शिल्पा की फिटनेस को देखकर कोई उनकी उम्र का पता नहीं लगा सकता।
/mayapuri/media/post_attachments/201eac7eb312c1cacc59344731f0ad9220f2d21dbb636a92483209a628142734.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/5637c77e939bf51e8d929b8c798a45683588d98755ff268f3f988497709f9052.jpg)
बता दें कि शिल्पा ने नवंबर साल,2009 में राज के साथ शादी की थी। उनका एक बेटा भी है। वर्कफ्रंट की बात करे तो शिल्पा इन दिनों 'सुपर डांसर' में जज की भूमिका निभा रही हैं। शो में शिल्पा के अलावा फिल्म डायरेक्टर अनुराग बासु और गीता कपूर जज की भूमिका में हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/83109d721d6961fc007d213e2861ff653cadf26cec7733423504a5cb4475c15a.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)