/mayapuri/media/post_banners/9faa980015d665316d0faaef077216b2dd55ee7a126ebdf0909557b563bd4f25.jpeg)
बॉलीवुड की दमदार और बेहद खुबसुरत एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपने वीडियो और हॉट फोटोज के चलते हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल ही में उनका फिर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
/mayapuri/media/post_attachments/879e8bd07d6e2240d5dce171e814855ad9f565e31e5cd1587d989bcec195d13d.jpg)
इस वीडियो में उनके मेकअप के लिए लोगों की भीड़ लगी है। शिल्पा शेट्टी ने अपने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। उनका यह वीडियो लोगों को खूब पसंद भी आ रहा है। इंस्टाग्राम पर उनके इस वीडियो को करीब 5 लाख व्यूज मिल चुके हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/ba6d4e2144281e11c874eb1f8a7ff065380e8c0417fbc38d4b08ba121a67636a.jpg)
शिल्पा शेट्टी के इस वीडियो पर फैन्स कमेंट के जरिए रिएक्शन दे रहे हैं। शिल्पा शेट्टी वैसे भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और नियमित अंतराल पर अपने इवेंट्स के वीडियो और तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
यहाँ देखे वीडियो
शिल्पा शेट्टी ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा है: 'अब तक की बेस्ट टीम को धन्यवाद। इनके काम की वजह से मैं शांत रहती हूं। ' शिल्पा ने इस तरह इस वीडियो को शेयर कर अपनी टीम की तारीफ की। उनका यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
/mayapuri/media/post_attachments/1e0695d90cde54a738eabcb5e04a05cd60d3a045890344519c19969f764c8a08.jpg)
अगर उनके वर्क फ्रंट की बात करें तो बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी जल्द ही अपकमिंग फिल्म 'निकम्मा' में दिखाई देगी। इस फिल्म में शिल्पा के साथ ही अभिमन्यु दासानी और शर्ले सेतिया मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
/mayapuri/media/post_attachments/37e113848430d5e44fdada6b373cde9b80c187543395fa1c0798438e30d7f866.jpg)
रोमांटिंग एक्शन कॉमेडी आधारित यह फिल्म 2020 में रिलीज होगी। हालांकि, अभी तक इसकी रिलीज डेट फाइनल नहीं हुई है। बतादे इस फिल्म के जरिए शिल्पा लम्बे समय के बाद पर्दे पर वापसी कर रही हैं। फेंस के लिए उन्हें वापस पर्दे पर देखना काफी एक्साइटेड होगा।
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>
'>Facebook, Twitter और
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)