Advertisment

शिल्पा शेट्टी फिल्म ‘निकम्मा’ से कर रही हैं कमबैक, शुरु की शूटिंग

author-image
By Sangya Singh
New Update
शिल्पा शेट्टी फिल्म ‘निकम्मा’ से कर रही हैं कमबैक, शुरु की शूटिंग

ऐक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी लंबे वक्त बाद फिल्मों में कमबैक कर रही हैं। शिल्पा शेट्टी, शब्बीर खान की फिल्म निकम्मा में नजर आएंगी। इस फिल्म को सोनी पिक्चर प्रोड्यूस करेगी। फिल्म की शूटिंग शिल्पा ने शुरू कर दी है और सेट से एक तस्वीर भी सामने आई है। इस तस्वीर में उनके साथ शब्बीर खान और अभिमन्यु दसानी नजर आ रहे हैं।

Advertisment

बता दें कि शिल्पा शेट्टी के साथ इस फिल्म में भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु दसानी नजर आएंगे। ये अभिमन्यु की दूसरी फिल्म होगी। उन्होंने इसी साल फिल्म ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ से डेब्यू किया था। इसमें उनके साथ राधिका मदान नजर आईं थी। वहीं, फिल्म निकम्मा में लीड एक्ट्रेस के तौर पर शिर्ले सेतिया दिखेंगी। शिर्ले एक यूट्यूब सेंसेशन हैं। ये फिल्म अगले साल गर्मियों में रिलीज़ होगी।

फिल्म को लेकर शिल्पा ने कुछ वक्त पहले खुशी जाहिर करते हुए कहा था कि इसमें उनका रोल काफी अलग है और ऑडियंस ने उन्हें पहले इस अवतार में नहीं देखा होगा। यकीनन इतने वक्त बाद उन्हें दोबारा फिल्मों में देखना शिल्पा के फैन के लिए बड़ी खुशखबरी होगी।

भले शिल्पा बड़े पर्दे से दूर हों, लेकिन टीवी की दुनिया में बतौर जज कई रियलिटी शो का हिस्सा रह चुकी हैं। वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन इनकी कई खूबसूरत तस्वीरें आपको देखने को मिलेंगी।

Advertisment
Latest Stories