Advertisment

Sukhee Trailer: Shilpa Shetty की अपकमिंग फिल्म 'सुखी' का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज!

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Sukhee Trailer: Shilpa Shetty की अपकमिंग फिल्म 'सुखी' का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज!

Sukhee Trailer: शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की फिल्म 'सुखी' (Sukhee) देशभर में तहलका मचाने के लिए तैयार है. यह सोनल जोशी के निर्देशन में बनी पहली फिल्म है, जिसका निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, विक्रम मल्होत्रा और शिखा शर्मा ने किया है. इसमें कुशा कपिला, दिलनाज़ ईरानी, पवलीन गुजराल, चैतन्य चौधरी और अमित साध भी होंगे. वहीं फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट सामने आ चुकी हैं जिसको लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं.

इस दिन रिलीज होगा फिल्म सुखी का ट्रेलर

https://www.instagram.com/p/CwzHtgeIjXu/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==

आपको बता दें कि फिल्म 'सुखी' (Shilpa Shetty) के निर्माताओं ने मंगलवार, 5 सितंबर 2023 को अपनी फिल्म के ट्रेलर रिलीज की तारीख की घोषणा की. वहीं शिल्पा शेट्टी ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, "कल आप भी यहीं कहेंगे, 'मैं सुखी हूं' #सुखीट्रेलर कल आएगा, देखते रहिए. #सुखी 22 सितंबर को केवल सिनेमाघरों में रिलीज होगी."

दिल को छू लेगी सुखी की कहानी

'सुखी' एक दिल छू लेने वाली कहानी है जो एक गृहिणी के इर्द-गिर्द बुनी गई है जो अपनी पहचान भूल गई है. सुखप्रीत कालरा उर्फ 'सुखी' एक 38 वर्षीय पंजाबी गृहिणी है जो 20 साल बाद अपने स्कूल के पुनर्मिलन में भाग लेने के लिए दिल्ली जाती है. कई अनुभवों से गुजरते हुए वह पहली बार खुद को एक मां और पत्नी के रूप में नहीं बल्कि एक महिला के रूप में देखती है. 'सुक्खी' हर उस महिला की कहानी दर्शाने के लिए तैयार है जो खुद को भूल गई है. यह फिल्म 22 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म 'सुखी' को राधिका आनंद ने लिखा है, जबकि स्क्रिप्ट पॉलोमी दत्ता ने लिखी है. 

इस वेब सीरीज में नजर आएंगी शिल्पा शेट्टी

इसके अलावा शिल्पा रोहित शेट्टी की ओटीटी डेब्यू 'इंडियन पुलिस फोर्स' में नजर आएंगी, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और विवेक ओबेरॉय भी हैं. यह वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी. इसके साथ-साथ एक्ट्रेस वी रविचंद्रन और संजय दत्त के साथ 'केडी-द डेविल' में सत्यवती के रूप में भी अभिनय करेंगी. अखिल भारतीय बहुभाषी तमिल, कन्नड़, तेलुगु, मलयालम और हिंदी में रिलीज़ होगी.

Advertisment
Latest Stories