/mayapuri/media/post_banners/9428162ed5bb610d8397647572f20d4cbd09c950c64a8f8433f9cec985d68dc1.jpg)
"एक चुम्मा तुम मुझको उधार देदो!" 1997 में आई फिल्म 'छोटे सरकार' में गोविंदा- शिल्पा शेट्टी पर यह गीत फिल्माया गया था. गीत इतना पॉपुलर हुआ था कि हॉलीवुड एक्टर रिचर्ड गेरे जब 2007 में भारत दौरे पर आए थे, एक पब्लिक शो में वह स्टेज पर शिल्पा शेट्टी को कसकर जकड़ लिए और गोविंदा स्टाइल में ही पोज देते हुए शिल्पा का लिपलॉक वाला चुम्बन ले लिए थे. फिल्म 'छोटे सरकार' के गाने के 10 साल बाद शिल्पा का वो चुम्बन जो रिचर्ड गेरे ने बिना बताए लिया था, उधारी चुम्बन ही था. उस समय इस चुम्बन को अश्लीलता मानकर प्रेस मीडिया में शिल्पा का खूब मजाक बनाया गया था कि वह अश्लीलता फैला रही हैं. एक स्थानीय एक्टिविस्ट भूप सिंह ने उनपर मुकदमा दर्ज करा दिया था कि वे पब्लिक प्लेस में नंगई फैलाई हैं. इस घटना के 15 साल बाद उस मुकदमे का फैसला शिल्पा शेट्टी के पक्ष में आया है कि वह निर्दोष हैं.
कोर्ट ने शिल्पा शेट्टी को बेकसूर माना है. मुम्बई की सेशन कोर्ट की अदालत में माननीय जज ने शिल्पा के पक्ष में फैसला देते हुए कहा है कि जो कुछ हुआ, उसमे शिल्पा का कोई कसूर नहीं है. अदालत ने कहा है कि रास्ते पर चलते हुए कोई लड़की किसी की गिरफ्त में उलझ जाए या अनुचित स्पर्श की शिकार बन जाए किसी सार्वजनिक जगह पर या किसी पब्लिक ट्रांसपोर्ट में वैसा कुछ (अनअप्रोप्रिएट टच) हो जाए तो उसे दोषी क्यों माना जाए. या क्यों कहा जाए कि वह दोष- भागीदार है या उसके मन मे वैसा कुछ था.
शिल्पा शेट्टी और रिचर्डस गेरे एड्स जागरूकता अभियान के तहत अलवर राजस्थान में एक कैम्पेन के लिए स्टेज पर पहुचे थे. वहां गेरे ने सबके सम्मुख शिल्पा शेट्टी का कसकर चुम्मबन ले लिया था. शिल्पा पर जिला सत्र अदालत में इस चुम्बन के खिलाफ केस दर्ज हुआ जिसे 2017 में मुम्बई शिफ्ट किया गया. मेट्रोपोलिटन कोर्ट ने शिल्पा को इस मामले मे बेकसूर माना था.जिस फैसले के खिलाफ स्टेट ने फिर सेशन कोर्ट का रास्ता पकड़ा था और अब सेशन कोर्ट ने भी अप्रैल 2023 में शिल्पा को निर्दोष माना है. अदालत के फैसले पर शिल्पा शेट्टी के फैन, चाहने वाले खुश हैं और आपस मे संदेश भेज रहे हैं-" एक चुम्मा तू मुझको उधार दे दो, बदले में यूपी बिहार लेलो...."