New Update
/mayapuri/media/post_banners/08329227046ba1547f0ad8cff986072e5b98f109a87b5b28bded4e47ead6dac9.jpg)
अभी हाल ही में रेस्टोरेंट के दो बॉउंसर ने कैमरा मैन को शिल्पा और उनके हस्बैंड की तस्वीर खींचने के लिए पीट दिया था। इस वाक्ये से जहां पूरा मीडिया खफा था, वहीं इस बात को लेकर शिल्पा ने भी सोशल मीडिया पर दुख जताया था। ‘आंटी बोली लगाओ बोली ’ टीवी शो के लॉन्चिंग पर पहुंची शिल्पा ने एक बार फिर इस पूरे वाक्ये पर अपनी राय रखी।
शिल्पा को अच्छा नही लगा
शिल्पा ने कहा मुझे ये बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा। मैंने इसके खिलाफ स्टैंड लिया। मैंने उन लोगों से बात भी की और अब सब कुछ क्लियर हो गया है।‘ बहरहाल ये तो था शिल्पा का बयान। पर आपको बता दें कि शिल्पा जल्द ही कलर्स पर ‘आंटी बोली लगाओ बोली ’ शो लेकर आ रही हैं। इस शो को शिल्पा अपने हसबैंड के साथ मिलकर प्रोड्यूस कर रही हैं।
Latest Stories