/mayapuri/media/post_banners/ac90a0af3c6e8774de31790394be5507f85c85b8f159edadb758ab5d52377cfb.png)
Shoaib Ibrahim Sister Saba Ibrahim Trolling: इन दिनों स्टार भारत पर प्रसारित हो रहे शो 'अजूनी' (Ajooni) में एक्टर शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) अपने बेहतरीन किरदार से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं. शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ एक्टिंग के अलावा यूट्यूबर भी हैं, जो अपने व्लॉग्स के लिए खूब सुर्खियां बटोरते हैं. वहीं शोएब इब्राहिम की बहन सबा इब्राहिम (Saba Ibrahim) आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं जिसके चलते उन्हें काफी ट्रोल भी किया (Saba Ibrahim Trolling) जाता हैं. बता दें शोएब इब्राहिम ने हाल ही में सबा इब्राहिम को ट्रोल करने वालों पर गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने ये भी बताया कि सबा इन दिनों काफी परेशानी से गुजर रही हैं.
शोएब इब्राहिम ने दिया ट्रोर्ल्स को करारा जवाब
आपको बता दें कि शोएब इब्राहिम की बहन सबा इब्राहिम काफी समय से बिमार चल रही हैं. शोएब इब्राहिम ने ईद के मौके पर अपना नया व्लॉग शेयर किया है और अपने फैन्स को दिखाया है कि उन्होंने ईद की शाम कैसे मनाई. ईद का जश्न खत्म होने के बाद शोएब इब्राहिम ने खुलासा किया कि पिछले कुछ समय से सबा की तबीयत खराब चल रही थी. शोएब जैसे ही सबा की तबीयत के बारे में बताते हैं वो रोने लगती हैं. बहन को रोता देख शोएब ट्रोलर्स पर भड़क गए.वहीं शोएब ने दीपिका और सबा को व्लॉग में मिलाते हुए कहा, ''सबा कुछ समय से बीमार हैं, आने वाले दिनों में हम आपको बताएंगे कि क्या हुआ है. किसी भी चीज के बारे में. वे नहीं जानते कि एक व्यक्ति किस आघात से गुजर रहा है लेकिन ट्रोल्स को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता".
शोएब इब्राहिम ने सबा से माफी मांगने के लिए कहीं ये बात
/mayapuri/media/post_attachments/a8ebfebaea066d7ea041c0bff4b4bed5a68f21b4621551f6b413d79a15450023.jpg)
बता दें कि बहन सबा इब्राहिम को लेकर बने इस ब्लॉग में शोएब ने आगे कहा, 'मैं चाहता हूं कि लोग भगवान से डरें. अगर लोग सोचते हैं कि मैं अहंकारी हो गया हूं तो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. क्योंकि मैं उन लोगों के लिए बोल रहा हूं जिन्हें मैं प्यार करता हूं, आपको ऐसी बातें नहीं कहनी चाहिए जो अंत में किसी को प्रभावित करती हैं, खासकर जब वे आघात से गुजर रहे हों. सबा प्यार से घिरी हुई है. मैं चाहता हूं कि लोग अपनी बात कहने के लिए माफी मांगे". आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शोएब इब्राहिम की बहन सबा इब्राहिम भी एक यूट्यूबर हैं. जिनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा हैं.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)