/mayapuri/media/post_banners/932b23fad75fef5f9b30015da7d69dd1ca861815342c554684add5f7f18413bd.png)
Satinder Kumar Khosla Passes Away: बीरबल के नाम से मशहूर दिग्गज एक्टर सतिंदर कुमार खोसला (Satinder Kumar Khosla) का मंगलवार शाम, 12 सितंबर 2023 को निधन हो गया है. सतिंदर कुमार खोसला का 80 साल की उम्र में निधन (Satinder Kumar Khosla Death) हुआ. सतिंदर के दोस्त जुगनू ने उनकी मौत की खबर की पुष्टि की.
सतिंदर कुमार खोसला का कार्डियक अरेस्ट से हुआ निधन
/mayapuri/media/post_attachments/92764109cf9455780f9e940878bd56a0ffa2cdd4c0edc6ec465abdc189fc08bc.jpg)
आपको बता दें कि सतिंदर कुमार खोसला का निधन कार्डियक अरेस्ट के कारण हुआ. वहीं उनका अंतिम संस्कार बुधवार को किया जाएगा. फिल्म निकाय सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (CINTAA) ने ट्विटर क पर पोस्ट किया, "CINTAA बीरबल (1981 से सदस्य) के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त करता है."
इन फिल्मों में सतिंदर कुमार खोसला
/mayapuri/media/post_attachments/ee5b8858d1de6d17969b955b0b412a51e1abe337ab5353b779d2f7b7935cd224.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/76abe713d7c0aeaa4916694e4de3fcf04158c061fa1f664adf6bcaff8af94e3c.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/4bce78ddec389812a7606b8570dd72306a8dd24855b0b37093fe7830ab64cc99.jpg)
बता दें सतिंदर कुमार खोसला ने हिंदी सिनेमा के अलावा पंजाबी, भोजपुरी और मराठी सिनेमा सहित विभिन्न भाषाओं में 500 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया. अभिनेता को उनकी हास्य भूमिकाओं के लिए जाना जाता था. वी शांताराम की फिल्म बूंद जो बन गई मोती में बंचराम की उनकी प्रारंभिक भूमिका ने उनके करियर की शुरुआत की. बाद में उन्होंने रमेश सिप्पी की 1975 की ब्लॉकबस्टर फिल्म शोले में एक कैदी की संक्षिप्त भूमिका निभाई जिसने उन्हें एक जाना-पहचाना चेहरा बना दिया. बाद में उन्होंने 'अनुरोध' और 'अमीर गरीब' जैसी फिल्मों में संक्षिप्त भूमिकाएं निभाईं .सतिंदर कुमार खोसला की फिल्म क्रेडिट में मनोज कुमार की कई फिल्में शामिल हैं जिनमें उपकार, रोटी कपड़ा और मकान और क्रांति जैसी फिल्में शामिल हैं.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/10/cover-2662-2025-10-10-20-51-32.png)