Advertisment

Director Sahil Mahala की वेब सीरीज 'किंग स्वीटी' की शूटिंग शुरू

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
Director Sahil Mahala की वेब सीरीज 'किंग स्वीटी' की शूटिंग शुरू

निर्देशक साहिल महला की वेब सीरीज किंग स्वीटी का मुहूर्त मुम्बई के स्टूडियो में किया गया और शूटिंग भी शुरू हो गई. इस मौके पर चीफ गेस्ट के रूप में मौजूद प्रीति सप्रू ने बताया कि साहिल बहुत ही टैलेंटेड निर्देशक हैं. अगर उन्होंने यह कहानी सोची है तो कुछ बेहतर ही सोचा होगा. प्रोड्यूसर का यह पहला प्रोजेकट है. मेरी शुभकामनाएं हैं कि मुहूर्त से शुरू हुआ यह प्रोजेक्ट एक अच्छा प्रोजेक्ट बनकर सामने आए. अब सिनेमा एकदम बदल गया है सबकुछ डिजिटल हो गया है. आज इतने प्लेटफार्म हैं कि सबके लिए कुछ अवसर हैं. 

डायरेक्टर साहिल महला ने बताया कि चीफ गेस्ट प्रीति सप्रू जी का मैं दिल से शुक्रिया अदा करता हूं कि वह हमारे प्रोजेक्ट के मुहूर्त पर आईं और हमें अपना आशीर्वाद दिया. यह एक डिफ्रेंट सिचुएशनल कॉमेडी है. आज के माहौल में लोग परेशान हैं दुखी हैं उन्हें इसके माध्यम से हंसाने की कोशिश कर रहा हूँ हालांकि पब्लिक को हंसाना बहुत मुश्किल होता है. 

वेब सीरीज में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे दया शंकर पाण्डेय ने कहा कि मेरे लिए नया रोल है और मैं इसको लेकर बेहद उत्साहित हूं.  मेरी एक वेब सीरीज फाड़ू सोनी लिव पर आ रही है, एक फ़िल्म डेढ़ बीघा जमीन की है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा चल ही रहा है लगभग 15 साल हो गए हैं इस सीरियल को. डायरेक्टर साहिल जी के साथ मैं पहली बार काम कर रहा हूँ, वह अपने काम को लेकर बहुत जुनूनी हैं. हमारा धर्म यह बनता है कि हम एक्टर्स उनकी लिखी स्क्रिप्ट को बखूबी परफॉर्म कर दें. मेरे साथ सदानंद वर्मा भी बड़े अच्छे कलाकार हैं जो कॉमेडी में हॉरर का तड़का लगा रहे हैं. 

सदानंद वर्मा ने बताया कि यह हॉरर कॉमेडी वेब सीरीज है और मैं इसमे हॉरर का तड़का लगा रहा हूँ. दया शंकर पाण्डेय बहुत क्रिएटिव और मंझे हुए कलाकार हैं. इसमे मेरा लुक और किरदार ऐसा है जैसा चरित्र मैंने अबतक अपने करियर में नहीं किया. मेरा डायलॉग आई लाइक इट बच्चों से लेकर युवाओं तक सब के बीच काफी पॉपुलर हुआ है. ऊपरवाले की दया और मां का आशीर्वाद है कि मुझे ऐसा आइकोनिक डायलॉग मिला मैं खुद को काफी भग्यशाली मानता हूं. 

इसकी प्रोड्यूसर दीपिका चौधरी हैं उन्होंने कहा कि साहिल जी का कॉन्सेप्ट और उनका पैशन देखकर मैं इस प्रोजेक्ट से जुड़ी. इसमें अच्छे कलाकार हैं और इसका विषय लोगों को एंटरटेन करेगा.
डायरेक्टर साहिल ने बताया कि दीपिका चौधरी बड़ी अच्छी और सपोर्टिव प्रोड्यूसर हैं जो निर्देशक को पूरी क्रिएटिव आज़ादी देती हैं.

Advertisment
Latest Stories