Advertisment

राकेश मिश्रा की फिल्म ''बदले की आग'' की शूटिंग भोपाल में

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
राकेश मिश्रा की फिल्म ''बदले की आग'' की शूटिंग भोपाल में

भोजपुरी स्टार राकेश मिश्रा की भोजपुरी फिल्म ''बदले की आग'' की शूटिंग इस समय भोपाल में शुरू हो चूका है ! फिल्म का निर्देशन रवि सिन्हा कर रहे है ! राकेश मिश्रा ने बताया की इस फिल्म की कहानी बहुत अच्छी है और फिल्म के निर्देशक रवि सिन्हा भोजपुरी में कई फिल्मे सुपर हिट बना चुके है तो उन की जितनी तारीफ की जाये कम है इस फिल्म के गाने एक से बढ़कर कर एक है ! राकेश मिश्रा की आधा दर्जन से ऊपर भोजपुरी फिल्मे बनकर तैयार है जो जल्दी ही प्रदर्शित होगी ! हॉल ही में स्पीड रिकार्ड्स भोजपुरी यूटुब चैनल से राकेश मिश्रा का नया गाना ''पलंगिया करे शोर'' को दर्शको का बहुत प्यार और दुलार मिला ! इस फिल्म में ,अंजना सिंह ,गोलू राजा मनमोहन मिश्रा ,पूनम दुबे ,चांदनी सिंह ,आयुषी तिवारी ,संजय पांडेय ,मनोज टाइगर ,अयाज़ खान ,रजनीश पाठक ,नीरज यादव अहीर आदि है जिस के निर्माता दुर्गा प्रसाद है ! राकेश मिश्रा ने अपने फेसबुक पर लिखा है की आप सभी का आशीर्वाद बनल रहे लव यू मेरे सारे प्यारे मित्रों. मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें. अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.  आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज

">FacebookTwitterऔरInstagram पर जा सकते हैं.

Advertisment
Latest Stories