Advertisment

जुलाई की इस तारीख को रिलीज़ होगी शॉर्ट फिल्म ‘डार्क मिरर’

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
जुलाई की इस तारीख को रिलीज़ होगी शॉर्ट फिल्म ‘डार्क मिरर’

लेखक एवं डायरेक्टर हरविंदर मांकड़ की नई शॉर्ट फिल्म “डार्क मिरर“ 6 जुलाई को प्रदर्शित  होने जा रही है यह फिल्म अपने आप में एक नया ट्रीटमेंट  लिए हुए है फिल्म एक प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री और मॉडल के जीवन से प्रेरित है।

Advertisment

हरविंदर मांकड़ ने आवाज और ख्याल को मिश्रण करके फिल्म को नया सवरूप  दिया है.छाया नामक चरित्र को जिया है रौशनी टाक ने शॉर्ट फिल्म के इतिहास में पहली बार दो गीत इस फिल्म में डाले गए हैं जो पूरी कहानी को प्रस्तुत करते हैं फिल्म में संगीत दिया है रणबीर कुमार ने  और गीतकार हैं रूपा सबा और मेहरबान .इसका पहला गीत “है चुभन “ दर्शको को बहुत पसंद आया है और दूसरा पूरा गीत “इस दिल में “ 11 जून को रिलीज होगा फिल्म डार्क मिरर के प्रोड्यूसर हैं स्क्रिप्ट ड्राप फिल्म 6 जुलाई को प्रदर्शित होने जा रही है।publive-image

publive-image

publive-image

Advertisment
Latest Stories