/mayapuri/media/post_banners/d383f13921144e7cceb83daad509dff1b40bd33d0108457c0f973639745ea69c.png)
बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों से बढ़ाई अपनी फैन फोल्लोविंग (Shraddha Kapoor Birthday Special)
बॉलीवुड की क्यूटेस्ट एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर(Shraddha Kapoor) ने अपना फ़िल्मी करियर लीड एक्ट्रेस के तौर पर ''love ka the end '' से शुरू किया था। 3 march 1987 में जन्मी श्रद्धा कपूर आज 36 साल की हो गई है। श्रद्धा कपूर का नाम इस समय बॉलीवुड हाई पेड एक्ट्रेसस में शुमार है। श्रद्धा ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग ,डांसिंग और सुन्दर आवाज़ का जलवा अपनी फिल्मों में बिखेरा हैं। तो आए आज Shraddha Kapoor Birthday Special में उनके बेहतरीन मूवीज को याद करते है।
1. Aashiqui 2
/mayapuri/media/post_attachments/61a76e3c409bb8e27119408d164479da84424c72f195acea4c6247835d344d24.jpg)
Source - Youtube
बॉलीवुड में शुरुआत करने के बाद श्रद्धा कपूर को अपनी पहली लाइम लाइट इसी फिल्म से मिली थी,जब वो सुर्खियों में छा गई थी। ये फिल्म और इसके गाने सुपरहिट थे और श्रद्धा (Shraddha Kapoor) को इस फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेर अवार्ड भी मिला । इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर की केमिस्ट्री को सबने खूब पसंद किया था।
2. Haider
/mayapuri/media/post_attachments/a567f074f80bb31cd76b0e1fbdc4c3dd6d3bfbe85ce97d835f152a6e16e2d639.jpg)
Source - Filmibeat
विशाल भरद्वाज के निर्देशन में बन रही 'हैदर' विलियम शकेस्पेयर की ''हेलमेट ''पर बेस्ड थी। जिसमे श्रद्धा कपूर, शहीद कपूर और तब्बू के साथ अभिनय करती हुई नज़र आई। इस फिल्म में श्रद्धा की एक्टिंग को क्रिटिक्स और दर्शकों ने खूब सराहा था।
3. Ek Villian
/mayapuri/media/post_attachments/795358ed0d71cb32f330dab34bf4e7a125ad9bd0e497c15d02cf2a9355aae2c4.jpg)
Source - Indiatoday
श्रद्धा कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'एक विलेन 'ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की थी। जैसे कि आपको पता ही है श्रद्धा एक अच्छी अभिनेत्री होने के साथ -साथ एक अच्छी सगींतकार भी है। उन्होंने इस फिल्म के लिए ''तेरी गालियां '' गाना गया था जो कि उस समय टॉप चार्टबस्टर लिस्ट में शुमार था।
4. Any Body Can Dance 2
/mayapuri/media/post_attachments/f6345b67c53f67504b6f2955e3e8944340309fa8e7fa1180451901bd83d86e40.jpg)
Source - Scoopwhoop
श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की तो क्या ही बात है उन्हें मल्टीटैलेंटेड कहना गलत नहीं होगा ,श्रद्धा कपूर फिल्म Any Body Can Dance 2 में वरुण धवन के साथ लीड रोल में नज़र आई थी। और उन्होंने इस फिल्म में अपने डांस से सबको चौंका दिया था। तभी तो श्रद्धा 'street dancer' में भी वरुण धवन के साथ थिरकती नज़र आई।
5. Ok Jaanu
/mayapuri/media/post_attachments/6a9344b3db3082d6a2b2d8b42d06c0b2e4908824a3b040fa855be522cce523c6.jpg)
Source - News18
शाद अली के निर्देशन में बनी फिल्म 'Ok jaanu' में श्रद्धा के क्यूट और खूबसूरत अंदाज़ ने अपनी फैन फोल्लोविंग डबल कर दी थी। इस फिल्म में एक और बार श्रद्धा और आदित्य कपूर की बॉन्डिंग देखने को मिली थी। फिल्म में नसीरुद्दीन शाह जैसे दिग्गज कलाकार के साथ काम किया था।
6. Baaghi
/mayapuri/media/post_attachments/ba4adde3cf4651e26ed8b95e3975916e3ce58d45c45ed2fd4293a4a1f1935312.jpg)
Source - Koimoi
''Baaghi ''श्रद्धा कपूर(Shraddha Kapoor) की बेहतरीन फिल्मों में टॉप पर कहीं जा सकती है। क्योकि ये फिल्म दर्शकों द्वारा इतनी पसंद की गई की इस फिल्म का तीसरा सेक़ुअल ''Baaghi 3 '' इस 6 मार्च 2020 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ होने वाला है।इस फिल्म में श्रद्धा कपूर और टाइगर श्रॉफ लीड रोल में है ,जिसमे एक बार फिर हम श्रद्धा को बेहतरीन एक्शन स्टंट करते हुए देखेंगे।
7. Stree
/mayapuri/media/post_attachments/2be7bf04ba76f1e273c98cbbecfb100671420c6a3f72c838a09d7f8b816a730f.jpg)
Source - Timesofindia
आज Shraddha Kapoor Birthday Special में उनके बेहतरीन मूवीज में से एक ये भी हैं साल 2018 में सुपरहिट फिल्मों में ''Stree '' का नाम भी शामिल हैं। इस फिल्म में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव रोमांस करते हुए नज़र आए। इस फिल्म को दर्शकों का इतना प्यार मिला की इस फिल्म की सेक़ुअल बनने की चर्चा गरम हैं।
8. Batti Gul Meter Chalu
/mayapuri/media/post_attachments/00fd13487ee7734f38dada0050db6ac0cc317d4a9bd7feeee62c7588eba0708b.jpg)
Source - Bollywoodbindass
''बत्ती गुल मीटर चालू' फिल्म श्रद्धा कपूर की सोशल प्रॉब्लम इलेक्ट्रिसिटी बिल पर बेस्ड थी।ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास कमाल नहीं देखा पाई। मगर फिल्म की कास्ट शहीद कपूर ,श्रद्धा कपूर ,दिव्येन्दु शर्मा और यामी गौतम के अभिनय को तारीफें मिली।
9. Half Girlfriend
/mayapuri/media/post_attachments/d90571921ab0e3c6f1582bd5a4ad592a1e35e0ef41deb7443205010ce2e2d46d.jpg)
Source - Youtube
श्रद्धा कपूर(Shraddha Kapoor) ने फिल्म ''हॉफ गर्लफ्रेंड ''में एक और बार अपनी एक्टिंग और सुन्दर आवाज़ का जलवा बिखेरा। मोहित सूरी ये फिल्म चेतन भगत की पॉपुलर रोमांटिक नॉवेल ''हॉफ गर्लफ्रेंड'' पर ही बेस्ड थी। इस फिल्म के सभी गाने चार्टबस्टर लिस्ट पर टॉप पर रहे और बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की।
10. Saaho
/mayapuri/media/post_attachments/c3bbdbc1758f09babd5866395b018c0f4936ab372dcb3bda5c9347b99a188fbb.jpg)
Source - Indiatv
इस फिल्म में श्रद्धा कपूर(Shraddha Kapoor) साउथ के सुपरस्टार प्रभास के साथ रोमांस करती हुई नज़र आई। इस थ्रिलर और एक्शन बेस्ड फिल्म का निर्देशन सुजीत ने किया था ,जिसमे प्रभास और श्रद्धा के ज़बरदस्त एक्शन सीन्स देखने को मिले। आपको बता दे श्रद्धा कपूर अक्सर अपने फिल्मों के लिए बॉडी डबल्स का इस्तेमाल किये बिना खुद एक्शन सीन्स करना पसंद करती है।
इसके आलावा श्रद्धा कपूर chhichhore, Street Dancer 3D, Baaghi 3 जैसी सुपर हिट फिल्म भी कर चुकी हैं हाल ही में वह वरुण धवन और कृति सैनन स्टारर फिल्म भेड़िया में एक गाने में नज़र आई थी
/mayapuri/media/post_attachments/06a2cdfb-734.jpg)
आपको बता दे श्रद्धा कपूर(Shraddha Kapoor) की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' बॉक्स ऑफिस पर 8 मार्च 2023 को रिलीज़ होने वाली है। फिल्म के ट्रेलर को मिलियन व्यूज मिल चुके है जिससे उम्मीद की जा रही है फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन करेंगी। श्रद्धा कपूर लव रंजन की इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म में पहली बार रणबीर कपूर के साथ नज़र आएँगी।
/mayapuri/media/post_attachments/b9bf40a1-be9.jpg)
://://
/mayapuri/media/member_avatars/mayapuri logo red box -2.jpg )
 Follow Us
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)