बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी आने वाली 'साहो ’में बिजी है। वहीं हाल ही में श्रद्धा कपूर ने भूषण कुमार की पहल की सराहना की है। श्रद्धा ने अपने देश भारत को नंबर एक बनाने के लिए भूषण कुमार की पहल के बारे में बताते हुए अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की है।
दरअसल ,टी-सीरीज के प्रमुख भूषण कुमार ने देश के नागरिकों को दुनिया में भारत को सबसे ऊपर खड़ा करने के लिए एक भावनात्मक दलील की थी। वहीं श्रद्धा कपूर ने भूषण कुमार को अपना लक्ष्य हासिल करने में मदद करते हुए कहा, दोस्तों क्या आपने टी-सीरीज के यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब किया है? अगर नहीं तो अभी जाइये और 'भारत विंस यूट्यूब' में अपना योगदान दें। भूषण कुमार को समर्थन देने और उनकी पहल को आगे बढ़ाने के इस सफ़र में शामिल होने वाली श्रद्धा कपूर नवीनतम सेलिब्रिटी हैं। टी-सीरीज अब इंटरनेशनल यूट्यूबर पिउडाईपाई को हराकर दुनिया का नंबर एक यूट्यूब चैनल बन गया है।
बता दें की टी-सीरीज अब इंटरनेशनल यूट्यूबर पिउडाईपाई को हराकर दुनिया का नंबर एक यूट्यूब चैनल बन गया है। बिज़नेस में अग्रणी संगीत कंपनी होने के नाते, टी-सीरीज ने फिल्मों और गानों के साथ-साथ एल्बम के साथ भी अपने लिए जगह बना ली है। 13 मार्च 2006 को स्थापित किये गए इसमें 29 उप-चैनल, गाने और फिल्म ट्रेलर शामिल हैं। टी-सीरीज पिछले तीन दशकों से संगीत उद्योग का हिस्सा है, जिसके पास भाषाओं और शैलियों में संगीत की एक विस्तृत सूची है।