बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल की बायोपिक में काम करती नजर आएंगी। इस फिल्म के लिए श्रद्धा, साइना से बैडमिंटन खेलने कि ट्रेनिंग भी ले रही है। इस फिल्म में श्रद्धा, साइना नेहवाल के अंदाज में बैडमिंटन खेलती नजर आएंगी।
बता दें की जब श्रद्धा कपूर से एक इंटरव्यू के दौरान उनकी इस फिल्म के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा की- यह फिल्म उनके जीवन की अब तक की सबसे मुश्किल फिल्म होने जा रही है। श्रद्धा ने कहा कि फिल्म साइना के लिए उन्होंने करीब डेढ़ वर्ष से अधिक की ट्रेनिंग कर ली है। इसके बाद भी उन्हें ऐसा नहीं लग रहा कि वह इस खेल में परिपक्व हो पाई हैं। बैडमिंटन बहुत ही मुश्किल खेल है।
फिलहाल इन दिनों श्रद्धा कपूर अपनी आने वाली फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू के प्रमोशन में बिजी है। श्रद्धा ने इस फिल्म के बारे में बताते हुए कहा कि यह फिल्म व्यंग करते हुए भारत की कई गंभीर समस्याओं में से एक गांव में बिजली जाने पर होने वाले संकट को उजागर करती है। इस फिल्म में श्रद्धा उत्तराखंड की कुमाऊंनी भाषा में बात करती हुई नजर आएंगी। जिसे सीखना भी उनके लिए बहुत कठिन रहा है। इस फिल्म का निर्देशन श्री नारायण सिंह ने किया है फिल्म में श्रद्धा कपूर अलावा शाहिद कपूर और यामी गौतम की भी अहम भूमिका है। फिल्म 21 सितंबर को रिलीज होगी।