Advertisment

'हसीना द क्वीन ऑफ मुंबई' का नया पोस्टर रिलीज, बुर्के में दिखी श्रद्धा कपूर

author-image
By Pankaj Namdev
New Update
'हसीना द क्वीन ऑफ मुंबई' का नया पोस्टर रिलीज, बुर्के में दिखी श्रद्धा कपूर

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की आगामी फिल्म 'हसीना द क्वीन ऑफ मुंबई' का नया पोस्टर रिलीज हो गया है। इस नए पोस्टर को श्रद्धा कपूर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया। इस पोस्टर में श्रद्धा बुर्के पहने नजर आ रही है पोस्टर पर लिखा है अट्ठासी केस दर्ज पर कोर्ट में हाजरी सिर्फ एक बार।

Advertisment

इस फिल्म में श्रद्धा अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर का किरदार निभा रही हैं. फिल्म में श्रद्धा चार अलग-अलग लुक्स में नजर आएंगी. फिल्म में श्रद्धा कपूर एक टीनेजर से लेकर एक बच्चे की मां तक की भूमिका में नजर आएंगी. फिल्म् में दाउद इब्राहिम का किरदार उनके रीयल भाई सिद्धांत कपूर निभा रहे हैं।

गौरतलब है कि 'हसीना पार्कर' की 6 जुलाई 2014 को मौत हो गई थी. हसीना के खिलाफ 88 केस रजिस्टर थे लेकिन वह अपने जीवन में सिर्फ एक बार ही कोर्ट गई थी। इस फिल्म का निर्देशन अपूर्वा लखिया कर रहे हैं. वहीं नाहिद खान इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। फिल्म 28 जुलाई को रिलीज होगी।

Advertisment
Latest Stories