/mayapuri/media/post_banners/90b22c10a058f4c60dc7e705899a5716dae22f43240bb68c904ecb5ba5a28f41.jpg)
बॉलीवुड में बॉक्स ऑफिस पर एक साथ दो बड़ी फिल्मों का रिलीज होना कोई बड़ी बात नहीं है। लेकिन बॉक्सऑफिस पर अगर एक एक्टर का मुकाबला खुद से ही हो , तो ये बड़ी बात जरूर हो सकती है। हाल ही में बॉलीवुड ऐक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने बताया कि उनकी फिल्म 'स्त्री' 31 अगस्त को रिलीज होगी। यहां दिलचस्प बात ये है कि उनकी एक और फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' भी उसी दिन यानी 31 अगस्त को रिलीज होने वाली है।
श्रद्धा कपूर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपनी अपकमिंग हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री' का पोस्टर शेयर किया। इस पोस्टर को शेयर करते हुए श्रद्धा ने कैप्शन में लिखा, 'इस 31 अगस्त को मर्द को दर्द होगा, स्त्री आ रही है!'
इस फिल्म में श्रद्धा के साथ राजकुमार राव भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। राजकुमार राव ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म 'स्त्री' का टीजर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'स्त्री के बारे में ज्यादा नहीं जानता हूं, बस सब कहते हैं आ रही है वो... #ओ स्त्री 31 अगस्त को आना...'
31 अगस्त को श्रद्धा कपूर की दूसरी रिलीज होने वाली फिल्म है 'बत्ती गुल मीटर चालू', जिसमें बॉलीवुड ऐक्टर शाहिद कपूर उनके अपोजिट नजर आएंगे। बॉलीवुड ऐक्ट्रेस यामी गौतम भी इस फिल्म का हिस्सा होंगी। इस फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड के टिहरी में हो रही है। टिहरी में शूटिंग पूरी होने के बाद फिल्म की टीम देहरादून में शूटिंग करेगी।
इतना ही नहीं, 31 अगस्त को श्रद्धा कपूर की दो फिल्में तो रिलीज हो ही रही हैं। इसी दिन ऋषि कपूर की अपकमिंग फिल्म 'राजमा चावल' भी रिलीज होगी। इस फिल्म को लीना यादव ने डायरेक्ट किया है। फिल्म की कहानी बाप-बेटे के रिश्ते पर आधारित है। इस फिल्म अनिरुद्ध तलवार और अमायरा दस्तूर भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।