Shraddha murder case: आखिर इंसान कहां तक हैवान बन सकता हैं आज हमारे सामने जीता जागता उदाहरण मौजूद हैं. आज के समय में लोगों में इंसानियत जैसे खत्म सी हो चुकी हैं. इंसान के अंदर का जुनून किस हद तक बढ़ सकता हैं कि वह किसी भी की जान लेने पर उतर आता हैं. जिसका एक उदारण आज हम सबके सामने हैं श्रद्धा मर्डर केस. दिल्ली में श्रद्धा हत्याकांड (Shraddha murder case) को लेकर सनसनी फैल गई है. छह महीने पहले हुई हत्या के बाद उसके लिव-इन-पार्टनर ने आरी से शव के 35 टुकड़े कर दिए थे. उसके बाद हत्यारे ने फ्रिज खरीद कर शव के टुकड़े उसमें रख दिए थे. फिर कातिल एक-एक टुकड़े को दिल्ली (Delhi Murder Mystery) में अलग-अलग जगहों पर फेंकता रहा. वहीं इस हत्याकांड को लेकर हर कोई हैरान है कि आखिर कोई व्यक्ति किस हद तक अत्याचार कर सकता है. इस हत्याकांड पर हर कोई अपनी राय व्यक्त कर रहा हैं.
स्वरा भास्कर ने शेयर की इंस्टाग्राम स्टोरी
आपको बता दें कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी इस मर्डर केस को लेकर चर्चा होने लगी हैं. वहीं श्रद्धा मर्डर केस को लेकर स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस खबर को शेयर करते हुए लिखा, "यह मामला कितना भयावह, वीभत्स और दुखद है, इसके लिए कोई शब्द नहीं है. मेरा दिल इस गरीब लड़की के साथ है, जिसे वह प्यार करती थी और जिस पर वह भरोसा करती थी. और आशा करती हूं कि इस राक्षस को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी जिसके वह पूरी तरह से हकदार हैं".
जानिए श्रद्धा मर्डर केस का पूरा मामला
आपको बता दें कि आरोपी आफताब अमीन पूनावाला ( Aftab Ameen Poonawala) ने मुंबई के एक होटल में 2 हफ्ते की शेफ की ट्रेनिंग ली. ट्रेनिंग के दौरान उन्हें मांस काटने का प्रशिक्षण दिया गया था. इसी वजह से आफताब ने निडर होकर प्रेमिका के शव को दो दर्जन से ज्यादा टुकड़ों में काट दिया. आपको बता दें कि श्रद्धा ((Shraddha) महाराष्ट्र के पालघर की रहने वाली थीं. दोनों की मुलाकात मुंबई के एक कॉल सेंटर में हुई थी. यहीं से दोनों में प्यार हो गया. जिसके बाद दोनों ने शादी का प्लान बनाया था. हालांकि, श्रद्धा के माता-पिता इस शादी के खिलाफ थे. इसी वजह से दोनों मुंबई से दिल्ली भाग आए और छतरपुर में लिव-इन में रहने लगे. श्रद्धा उससे शादी करना चाहती थी और आफताब लगातार उससे शादी करने से मना कर रहा था. इसी को लेकर दोनों के बीच मारपीट हो गई. इसी बीच 18 मई को आरोपी ने श्रद्धा की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद हत्या को छिपाने के लिए मृतक के शव को कई हिस्सों में काटकर फ्रिज में रख दिया. वो कहते हैं ना इंसान को अपने कर्मों का फल इसी युग में मिलकर रहता है. वह चाहे कितने भी जुल्म क्यों न कर लें वह कभी न कभी पकड़ा ही जाता हैं.