आनेवाली नई फिल्म "मैं राज कपूर हो गया" सच्ची घटना पर बनाई गई एक ऐसी फिल्म है जिसमे हर चरित्र का अपना एक जज्बा है. इस फिल्म में एक महत्वपूर्ण चेहरा कामवाली बाई लक्ष्मी का है जिसे अभिनित किया है कई धारावाहिकों और फिल्मों की अभिनेत्री श्रावणी गोस्वामी ने. श्रावणी कहती हैं- "यह एक इमोशन से जुड़ी फिल्म है जिसे राज कपूर को याद दिलाने वाली सोच के साथ देखा जा सकता है." फिल्म "मैं राज कपूर हो गया" 17 फरवरी को सिनेमा घरों में पहुचने वाली हैं जिसके दो गाने रिलीज किये जा चुके हैं.
"क्या भूमिका है इस फिल्म में आपकी?"
"मैं इसमे लक्ष्मी नाम की एक कामवाली की भूमिका में हूं जो लोगों के घरों में काम करती है और मन ही मन गली के राज कपूर को प्यार करती है. एक तरफा प्यार है उसका, जबकि राज कपूर (मानव सोहल) किसी और को प्यार करता है. लक्ष्मी के जज्बात कई मौकों पर टूटते हैं फिल्म में. मेरे लिए यह एकदम अलग किस्म की भूमिका है."
श्रावणी गोस्वामी टीवी के 500 से अधिक शोज कर चुकी हैं. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (स्टार प्लस), 'पृथ्वी राज चौहान' (स्टार प्लस), 'इश्क में मरजावां' (कलर्स), 'इशारों इशारों में' (सोनी), 'कुंडली भाग' ( zeeटीवी), 'जीवन साथी' (कलर्स), 'दुर्गा' (स्टार प्लस) 'बाल शिव' (zeeटीवी) आदि आदि. इनके अलावा वह कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं. 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया', 'अम्मा की बोली', 'दो विचारे', 'द जर्नी ऑफ कर्मा' उनकी पिछली पिछली रिलीज फिल्में रही हैं. "बड़ी सितारों की फिल्मों में हम टीवी कलाकारों के रोल ही एडिटिंग पर एडजस्ट होते हैं." कहती हुई हंसती हैं श्रावणी. "मैंने मराठी, पंजाबी, बंगाली और भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया हुआ है. भोजपुरी फिल्म 'गंगोत्री' में अमिताभ बच्चन जी के साथ फिल्म में काम करके लगा एक सपना पूरा हुआ था."
श्रावणी गोस्वामी के पिताजी स्व.विक्रम गोस्वामी एक मशहूर पोट्रेट पेंटर थे. उन्होंने बड़ी बड़ी मूर्तियां बनाया था. "बचपन मे बासु चटर्जी की एक फिल्म में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में उत्तपल चौधरी की बेटी का रोल किया था." याद करती हैं वह." जब बड़ी हुई तो शौक लग गया था फिल्मों का.जो भी छोटा बड़ा रोल मिला करती गयी. मेरा फिल्मों में कोई गॉडफादर नहीं था... जो मिला करती गयी- बहन, दोस्त, भाभी, मां. फिल्म "मैं राज कपूर बन गया" में एक बदलाव के साथ मेरी भूमिका है और मैं इस रोल को करके बेहद उत्साहित हूं."
श्रावणी कुछ वेब सीरीज भी कर रही हैं जिनमे नेटफ्लिक्स पर आने वाली 'राना डग्गुपति' और एक अप्पलॉज प्रोडक्शन की सीरीज है जो नेटफ्लिक्स पर ही होगी. एक वेब सीरीज 'प्रधान' है जो ओटीटी के लिए ही इन रही है. श्रावणी कहती हैं- "वेब सीरीज के ऐसे ऐसे ऑफर आते हैं कि मना करती रहती हूं.कहते हैं तुम्हारी पर्सनालिटी इस रोल को शूट करती है. मुझे मीनिंगफुल फिल्म करने में रुचि है. मैं संजय लीला भंसाली की फिल्में बहुत पसंद करती हूं और मेरी चाहत ऐसे निर्देशकों के साथ काम करने की है. मैं बड़े प्रोड्यूसर डायरेक्टर के साथ काम करना चाहती हूं. यहां बस एक हिट की जरूरत होती है!"
नए साल में श्रावणी गोस्वामी अपनी फिल्म "मैं राज कपूर हो गया" से बहुत आशाएं रखती हैं और अनुरोध करती हैं कि सभी लोग फिल्म देखें.