New Update
/mayapuri/media/post_banners/71a13d87ba42e96b9f09435342e3aac016c7ddc8ae759f36893f1bad82f9aefb.jpg)
पिछले साल पिता बने श्रेयस तलपड़े अपनी बेटी के पहले क्रिसमस को लेकर बहुत उत्साहित हैं. 'इकबाल' अभिनेता ने क्रिसमस को लेकर अपनी योजनाओं को साझा करते हुए कहा, 'मुझे क्रिसमस बहुत पसंद है और यह क्रिसमस और भी खास होने जा रहा है क्योंकि इस बार हमारे साथ आद्या भी अपना पहला क्रिसमस मनाएगी। उसे लाइट्स पसंद है और उसके लिए क्रिसमस ट्री लगाने की सोच रहा हूं लेकिन मेरी शूटिंग भी है। यह मुश्किल लगता है।' श्रेयस 'माई नेम इज लखन' से टीवी पर डेब्यू करने जा रहे हैं।
Latest Stories