/mayapuri/media/post_banners/bb5e2fc76220643d8e4b34160046e49b86c05f335c57be935f4396a5be22c786.jpg)
बॉलीवुड ऐक्टर श्रेयस तलपड़े जल्द ही टेलीविज़न पर डेब्यू करने जा रहे हैं। जी हाँ यह एक फनी शो होगा. जिसका नाम माय नेम इज लखन है और वह इसमें एक गुंडे की भूमिका में दिखाई देंगे। यह शो सब टीवी पर आएगा। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चला है कि इसका प्रसारण कब से होगा।
मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में श्रेयस ने कहा, 'मैं लखन का रोल प्ले कर रहा हूं जो एक डॉन के लिए काम करने वाला लोकल गुंडा है। वह अपनी जिंदगी से पूरी तरह खुश और संतुष्ट है। हालांकि उसकी जिंदगी में कुछ ऐसा घटित होता है जिससे वह पूरी तरह बदल जाता है।' हाल में श्रेयस ने अपने इस टीवी सीरियल का फर्स्ट लुक भी शेयर किया है।
श्रेयस ने आगे बताया कि उन्हें इस शो का कॉन्सेप्ट काफी पसंद आया और इसीलिए उन्होंने इस सीरियल के लिए हां बोला। उन्होंने बताया कि भले ही सीरियल में उनका किरदार लखन एक गुंडा है लेकिन वह दिल का बहुत अच्छा है। उन्होंने कहा कि लखन का फैशन सेंस बहुत अच्छा है और उन्हें लखन का स्वैग काफी पसंद आया।