Advertisment

हाथी मेरे साथी से बाहर हुईं कल्कि कोचलिन, इस एक्ट्रेस ने ली एंट्री

author-image
By Chhaya Sharma
New Update
हाथी मेरे साथी से बाहर हुईं कल्कि कोचलिन, इस एक्ट्रेस ने ली एंट्री

साउथ एक्टर राणा दग्गुबाती इन दिनों अपनी  आने वाली फिल्म हाथी मेरे साथी' में बिजी है। जहां तेलुगू में फिल्म का नाम 'अरण्या' तो वहीं तमिल में 'कादन' होगा। हाल ही में अब इस फिल्म  को लेकर एख और खबर सामने आ रही है। फिल्म 'हाथी मेरे साथी' तीन भाषाओं हिंदी, तेलुगू और तमिल में रिलीज होगी।

Advertisment

दरअशल इस फिल्म से कल्कि कोचलीन का पत्ता काटकर अब उनकी जगह श्रिया पिलगांवकर को साइन किया गया है। श्रिया फिल्म नदिया के पार एक्टर सचिन पिलगांवकर की बेटी हैं। वह इस फिल्म के जरिए साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही हैं।

बता दें की फिल्म में पुल्कित स्रमाट भी मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा फिल्म में विष्णु विशाल, जोया हुसैन भी नजर आएंगे। फिल्म की कहानी की बात करें को पिंकविला की खबर के मुताबिक यह साल 1971 में आई राजेश खन्ना की फिल्म हाथी मेरे साथी को एक श्रृद्धांजलि देने के तौर पर बनाया जा रहा है। फिल्म की स्क्रिप्ट बिल्कुल अलग है हालांकि इसमें भी हाथी और बाकी जानवरों के प्रति इंसानी प्यार को दिखाया जाएगा।

Advertisment
Latest Stories