Advertisment

देखिये भूमि और आयुष्मान की फिल्म "शुभ मंगल सावधान" का पहला गाना 'रॉकेट सैयां'

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
देखिये भूमि और आयुष्मान की फिल्म "शुभ मंगल सावधान" का पहला गाना 'रॉकेट सैयां'

जैसा की आप जानते ही हैं की आयुष्मान खुराना और भूमि पेंडनेकर की जोड़ी  'दम लगा कर हईशा' के बाद एक बार फिर आनंद एल राय की फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' से अपने फैंस का मनोरंजन करने आ गई है। ये फिल्म आर.एस प्रसन्ना द्वारा निर्देशित तमिल कॉमेडी फिल्म'कल्याना समयल साधम' का हिंदी रीमेक है। जिसे आनंद एल राय और एरोस ने साथ में मिलकर प्रोड्यूस किया है। फिल्म के जबरदस्त ट्रेलर के बाद अब मेकर्स ने फिल्म का पहलागाना 'रॉकेट सैयां' रिलीज किया है। लेकिन अभी इस गाने को केवल एरोज नाउ की साइट परएक्सक्लूजिव रिलीज किया गया है जो फिल्म को प्रोड्यूस कर रही है। जिसका लिंक भूमि पेडनेकर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट किया है। आयुष्मान और भूमि की फिल्म की कहानी एक कपल के इर्द-गिर्द घूमती जिनकी जल्द ही शादी होने वाली है। इनकी कहानी में सब-कुछ अच्छा चल रहा होता है लेकिन तभी आयुष्मान खुराना को 'जेंट्स प्रॉब्लम' हो जाती है। इन सभी के बीच आयुष्मान और भूमि पेडनेकर की लव-स्टोरी कैसे शादी के मुकाम तक पहुंचती है ये फिल्म में बड़े ही मजेदार अंदाज में दिखाया गया है। और उसी सिचुएशन शादी की रस्मो के बीच दिखता है ये सांग। जहाँ कभी भूमि आयुष्मान को डांस सीखा रही हैं तो कहीं दोनों की हल्दी मेहंदी की रस्मे चल रही हैं। तो आप भी देखिये ये सोंग

Advertisment

Advertisment
Latest Stories