अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का केस दिन प्रतिदिन उलझता जा रहा है। नए नए लोग सामने आ रहे है, रोज कई बॉलीवुड सितारों को नाम सुशांत केस में इन्वॉल्व होता नजर आता है लेकिन हाथ अभी तक कुछ नहीं लगा। Sushant Singh Rajput) केस में सीबीआई, एनसीबी और ईडी लगातार छान बीन कर रही है।
वहीं सुशांत सिंह के फैंस सोशल मीडिया पर लगातार जस्टिस की मांग कर रहे हैं। हमारे देश के साथ साथ अमेरिका भी सुशांत के लिए अपनी आवाज उठा रहा है। अमेरिका की सड़कों पर बड़े बड़े पोस्टरों के जरिए सुशांत को न्याय दिलाने की मांग की जा रही है। सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने ट्वीट कर कुछ तस्वीरें शेयर की।
सुशांत सिंह की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने ट्विटर पर दो तस्वीरें पोस्ट की है । इन तस्वीरों में सुशांत सिंह राजपूत के नाम के बैनर अमेरिका के शिकागो शहर की सड़कों पर लगे नजर आ रहे हैं। इन बैनर्स पर जस्टिस फॉर सुशांत सिंह राजपूत लिखा दिखाई दे रहा है। तस्वीरों को शेयर करते हुए श्वेता ने कैप्शन में लिखा ‘धन्यवाद शिकागो।’
कीर्ति सिंह आज तक सोशल मीडिया के जरिए सुशांत की यादों को भी फैंस के साथ शेयर करती हैं। और साथ ही श्वेता ने सुशांत का एक वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें सुशांत दोनों हाथों से एक साथ लिखते हुए दिखाई देते है। उन्होंने वीडियो साझा करते हुए लिखा ‘दुर्लभ प्रतिभा, दुनिया में 1 पर्सेंट से भी कम लोग ऐसा कर सकते हैं।’ इस वीडियो में सुशांत दोनों हाथों से ‘Nothing is impossible’ लिखते नजर आ रहे हैं।