/mayapuri/media/post_banners/bae7c5fb37f2765050e9ecbf5bf4d285721a7e1d597d89d005fc67ba350dcd2c.jpg)
टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) बढ़ती उम्र के साथ और भी हसीन होती जा रही है. एक्ट्रेस को देखकर ऐसा कोई भी नही मान सकता कि वह एक 22 साल की बेटी की मां हैं. इस एक्ट्रेस का स्टाइल और फैशन इतना कमाल का हैं कि अक्सर लोग उनकी बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) को उनसी टिप्स लेने की सलाह देते है. हाल ही में सोशन मीडिया पर उन्होने अपनी तस्वीरे शेयर की हैं.
श्वेता तिवारी अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमर्स तस्वीरे शेयर करती रहती है. जिसको देखकर लोगो हमेशा ही एक्ट्रेस की तारीफे करते है. इस बार एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नए फोटोशूट की तस्वीरे शेयर कि है. इन तस्वीरों में श्वेता तिवारी का किलर अंदाज देखने को मिला. जिसने उनके फैंस के होश ही उड़ा दिए.
श्वेता तिवारी ने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीरें शेयर की हैं. उनमें वह बीज कलर की आउटफिट पहने हुए नज़र आ रही है. तस्वीरों में एक्ट्रेस ने इंडो- वेस्टर्न लुक केरी किया हुआ हैं. जिसमें चोली और लॉग स्कर्ट हैं. श्वेता तिवारी ने जो ब्रालेट चोली पहनी है उसपर सील्वर सीक्वल के साथ थ्रेड एंब्रॉइडरी भी की गई है. इसी के साथ चोली के बेकलेस लुक एक्ट्रेस को और हॉट दिखा रहा हैं.
https://www.instagram.com/p/CsnjM4XNsh7/?utm_source=ig_web_copy_link
इसी के साथ श्वेता तिवारी ने जो स्कर्ट पहनी है वह थाई तक फिटिंग किया हुआ है जो उनके फिगर को आसानी से फ्लांट करनें सपोर्ट कर रही हैं. साथ ही स्कर्ट में थाई से नीचे के कपड़े को एसिमिट्रिकल पैटर्न में एड किया गया है. इस ड्रेस में एक्ट्रेस का लुक काफी रिच लग रहा हैं. जिसमें श्वेता तिवारी किलर पोज देती दिख रही है.
श्वेता तिवारी ने इस ड्रेस के साथ गले में एक चैन और पेंडेट के साथ एक स्टोन नेकलेस भी पहना हुआ है. एक हाथ की कलाई पर मेचिंग ब्रेसलेट और कानों में सिल्वर इयर कफ्स भी पहने है. मेकअप के लिए श्वेता तिवारी ने हेवी फाउंडेशन बेस के साथ, रोजी चिक्स, न्यूड शेट लिप्सस्टिक और ब्लैक आईलाइनर के साथ अपने बालों को खुला रखा हैं.