Advertisment

Birthday Special: अपने ही साये से डरे थे Siddhant Chaturvedi

author-image
By Sarita Sharma
Birthday Special: अपने ही साये से डरे थे Siddhant Chaturvedi
New Update

Siddhant Chaturvedi Birthday Special: सिद्धान्त चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) बॉलीवुड के उभरते कलाकारों मे एक हैं. इस डेशिंग एक्टर का जन्म 29 अप्रैल 1993 को बलिया उत्तर प्रदेश में हुआ. लेकिन पांच साल की उम्र में सिद्धान्त चतुर्वेदी मुंबई शिफ्ट हो गए. एक्टर ने मुंबई के मीठीबाई कॉलेज में चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) कोर्स में एडमिशन लिया. और साथ ही शौक के तौर पर एक्टिंग भी करते रहे. जिस बीच उन्होंने कुछ दिन की छुट्टी ली और उसके दौरान साल 2013 में ‘द टाइम्स ऑफ इंडिया’ के ‘फ्रेश फेस कॉन्टेस्ट’ में हिस्सा लिया और जीत भी गए. 

सिद्धान्त चतुर्वेदी का फिल्मी करियर 

 

सिद्धान्त चतुर्वेदी ने अपने फिल्मी करियर की शुरआत साल 2017 से 2019 तक चलने वाली ‘अमेज़ॅन प्राइम वीडियो’ (Amazon Prime Video) की वेब सीरीज़ ‘इनसाइड एज’ (Inside Edge) में एक टीनएजर क्रिकेटर के रुप में एक्टिंग की. इसके बाद वह साल 2019 में म्यूजिक ड्रामा फिल्म ‘गली बॉय’ (Gully Boy) में एक स्ट्रीट रैपर के सपोर्टिंग एक्टर का रोल निभाने के साथ फिल्मीं दुनियां में कदम रखा. इस फिल्म के लिए सिद्धान्त चतुर्वेदी को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का फिल्मफेयर आवॉर्ड (Filmfare Award for Best Supporting Actor) जीता. 

 

आगे चलकर सिद्धान्त चतुर्वेदी को बॉलीवुड की और भी फिल्मों में एक्टिंग का मौका मिलने लगा. साल 2021 में रानी मुखर्जी (रानी मुखर्जी) और सैफ़ अली ख़ान (Saif Ali Khan) के साथ फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ (Bunty Aur Babli 2) में नज़र आए. ये फिल्म साल 2005 में आई फिल्म बंटी और बबली (Bunty Aur Babli ) का स्किवल थी. आगे चलकर सिद्धान्त चतुर्वेदी को साल 2022 में शकुन बत्रा (Shakun Batra) की फिल्म ‘गहराइयां’ (Gehraiyaan) में लीड रोल करनें का मौका मिला. इस फिल्म में सिद्धान्त चतुर्वेदी के साथ दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) भी लीड रोल में थी. इसके बाद सिद्धान्त चतुर्वेदी, कैटरीना कैफ़ (Katrina Kaif) के साथ फिल्म ‘फोन भूत’ (Phone Bhoot) में एक्टिंग करते नज़र आए. सिद्धान्त चतुर्वेदी आगे एक्शन फिल्म ‘युद्ध’ (Yudhra) में मालविका मोहनन (Malavika Mohanan), अनन्या पांडे (Ananya Panday) और आदर्श गौरव (Adarsh Gourav) के साथ ‘खो गए हम कहां’ (Kho Gaye Hum Kahan) में भी एक्टिंग करते नज़र आ सकतें हैं. 

सिद्धान्त चतुर्वेदी कैसे डरे थे अपने ही साये से

सिद्धान्त चतुर्वेदी फिल्म ‘फोन भूत’ के प्रमोशन के लिए ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में फिल्म के को-स्टार्स कैटरीना कैफ़ और ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) के साथ आए थे. शो के दौरान कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने जब स्टार्स से पूछा की क्या आपको कभी शूटिंग के दौरान ऐसा फील हुआ की जैसे कोई पर्दा हिल रहा हो या कोई आ रहा हो? इसपर सिद्धान्त चतुर्वेदी ने एक किस्सा शेयर करते हुए कपिल शर्मा के सवाल का जवाब दिया और बोले कि ‘’शूट करते वक्त तो नही लेकिन मैं बताता हूं कि क्यों मुझे कमरे में अकेल रहने से डर लगता हैं.

मैं अक्सर लैपटॉप में फिल्में देखता रहता हूं. मुझे डर तो लगता हैं पर मैं हॉरर फिल्में देखता ज़रुर हूं. मैं लाइट्स ऑफ करके कंबल ओढ़कर हॉरर फिल्म देख रहा था. फिल्म में एक ट्रांजिशन आता है तो स्क्रीन ब्लैक होता है. तो मुझे लगा  स्क्रीन में से कोई मुझे देख रहा हैं. मैं जितना करीब जाऊ वो उतना करीब आ रहा है. और करीब आ रहा है, और करीब आ रहा हैं. मैं डर के उछला हूं. पता चाल की मेरा खुद का रिफ्लेक्शन था वो’’. 

#Siddhant Chaturvedi #Siddhant Chaturvedi birthday
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe