/mayapuri/media/post_banners/cfdea8969a07a32f21820471ad798c1569b37dff5c15fdcfd1fe3edb75462d33.jpg)
आदित्य चोपड़ा और जाने-माने डायरेक्टर, Siddharth Anand फ़िल्म 'Pathaan' को भारत के सबसे बड़े एक्शन शो के तौर पर पेश करना चाहते हैं! यश राज फ़िल्म्स की जबरदस्त एक्शन से भरी बेमिसाल फ़िल्म 'Pathaan' आदित्य चोपड़ा के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है, जिसमें देश के सबसे बड़े सुपरस्टार शाहरुख़ ख़ान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम मुख्य भूमिकाओं में नज़र आने वाले हैं. Pathaan के टीज़र ने इंटरनेट पर धूम मचा दी, क्योंकि लोग दीवानों की तरह 4 साल बाद शाहरुख़ की सिनेमा में वापसी का इंतज़ार कर रहे हैं. फ़िल्म-मेकर्स वादा कर रहे हैं कि इस फ़िल्म के एक्शन सीन वाकई बेमिसाल हैं, साथ ही दीपिका पादुकोण भी ऐसे दिलकश अवतार में दिखाई देंगी जैसा दर्शकों ने पहले कभी नहीं देखा गया होगा. इसके अलावा, फ़िल्म में अच्छाई और बुराई के बीच की जंग भी दिखाई गई है, जिसमें भारत को बचाने के लिए शाहरुख़ और जॉन अब्राहम एक-दूसरे से मुकाबला करते हुए नज़र आने वाले हैं!
/mayapuri/media/post_attachments/9980a2c7890769f62a041dc2a7e3e553c575d3df70849bdc45a7c24cf5546594.jpg)
हमें पक्की ख़बर मिली है कि फ़िल्म-मेकर्स 'Pathaan' की कहानी से जुड़ी हर जानकारी को पूरी तरह महफ़ूज़ रखना चाहते हैं ताकि लोगों के बीच इसके बारे में जानने की इच्छा बनी रहे और इस फ़िल्म को लेकर पहले से ही दर्शकों के दिलो-दिमाग पर छाए जुनून को और बढ़ाया जा सके. इसलिए, Pathaan के मार्केटिंग कैंपेन में सबसे पहले 'Pathaan' के दो शानदार गाने रिलीज़ किए जाएंगे और इसके बाद जनवरी में फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज़ होगा!
Siddharth Anand कहते हैं, "Pathaan में दो गाने सचमुच बेहद शानदार हैं. और खुशकिस्मती से ये दोनों गाने इतने बेहतरीन है कि, इनके साल के चार्टबस्टर एंथम में शामिल होने की पूरी संभावना है. इसलिए, हमने सोचा कि फ़िल्म रिलीज होने से पहले लोगों को गानों का आनंद लेने के लिए भरपूर समय दिया जाए."
/mayapuri/media/post_attachments/faf493f9cd23b402d0aed0b0372a26c41f1da2cc876606e8473806e89d6646b5.jpg)
वे कहते हैं, "खास तौर पर दिसंबर का महीना, दुनिया भर के लोगों के लिए पार्टी करने और छुट्टियां बिताने का समय होता है. इसलिए हम फ़िल्म के थिएट्रिकल ट्रेलर से पहले इसके गाने रिलीज़ करेंगे. यह 'Pathaan' फ़िल्म के प्लॉट को पूरी तरह महफ़ूज़ रखने की हमारी योजना का एक हिस्सा है और हम रिलीज के समय तक ऐसा करने की पूरी कोशिश करेंगे. तो Pathaan के गीतों पर थिरकने के लिए तैयार हो जाइए."
फ़िल्म 'Pathaan' 25 जनवरी, 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ के लिए तैयार है!
/mayapuri/media/post_attachments/8e121249527fb17e0fa06d8d8dce21a61d6373d9b4bebf729a69e48fadd0cc10.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)