/mayapuri/media/post_banners/0107b669fb2648b0b7ca5a976220727b93ef7dd42819b3894fd7283b2660c6e4.jpg)
पिछले दो सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट का ब्रेकअप हो गया है। वजह किसी तीसरे के इनके बीच आना बताया जा रहा है। पहले दोनों अक्सर एक दूसरे के साथ देखे जाते थे, लेकिन पिछले कुछ दिनों से वे साथ दिखना तो दूर एक दूसरे से बात तक नहीं कर रहे है। सूत्रों की मानें तो आलिया और सिद्धार्थ दोनों एक दूसरे को अवॉयड कर रहे है। पिछले दिनों दोनों के बीच जमकर झगड़ा भी हुआ था। अब उन्हें लगता है की यदि उनका रिश्ता काम नहीं कर रहा है, तो उन्हें अलग होना चाहिए सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया के रिश्ते ख़राब होने कि वजह एक तीसरे शख्स बताया जा रहा है और वो कोई और नहीं बल्कि सिद्धार्थ की को स्टार जैकलीन फर्नांडिज है। दरअसल जैकलीन और सिद्धार्थ की अपकमिंग फिल्म ‘ए जेंटलमैन’ में साथ काम कर रहे है। इस दौरान दोनों के बीच दोस्ती गहरी हो गयी है। यही दोस्ती अब सिद्धार्थ और आलिया के रिश्ते को तोड़ दिया है। अब इस बात में कितनी सच्चाई है यह तो यह तीनों ही जाने