New Update
/mayapuri/media/post_banners/16685784548f2390758c8fe29e50b169e457350d26f72ce2e8e4f8613d68c87b.jpg)
जी हाँ जैकलीन फर्नांडिस और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फिल्म 'अ जेंटलमैन' का दूसरा पोस्टर रिलीज़ हो चुका है। जिसे सिद्धार्थ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है।
इस पोस्टर में सिद्धार्थ अपनी ऑनस्क्रीन लेडी लव जैकलीन फर्नांडिस के साथ भागते नजर आ रहे हैं। देखने से ये एक डेंजरस सीन लग रहा है। क्योंकि सिद्धार्थ की शर्ट पर खून नजर आ रहा है और दोनों घबराए हुए एक दूसरे का हाथ पकड़ कर भाग भी रहे हैं। फिल्म मेकर राज और डीके के यरेक्शन में बन रही यह फिल्म एक एक्शन कॉमेडी होगी। इसके साथ आपको ये भी बता दें की सिद्धार्थ आलिया भट्ट के साथ फिल्म 'आशिकी 3' में भी नजर आएंगे।
Latest Stories