/mayapuri/media/post_banners/947c5e5d38fd6e3f042f8c91f5fadee12c7ce4d886da05691ec1393a9bd6eaf0.png)
Sidharth- Kiara: सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) बॉलीवुड (Bollywood) के चर्चित कपल हैं. वहीं सिद्धार्थ और कियारा की फैन फॉलोइंग बहुत बड़ी है. दोनों अपने काम के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में हैं. सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी फरवरी 2023 में शादी के अटूट बंधन में बंधे हैं. इन सबके बीच अब इस नवविवाहित जोड़े सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए अपने काम से कुछ समय निकाल लिया है. सिद्धार्थ मल्होत्रा के एक फैन अकाउंट ने अपने फैंस के साथ मुस्कुराते हुए कपल की एक तस्वीर शेयर की.
जापान में छुट्टियां मना रहे हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी (Sidharth Malhotra and Kiara Advani vacationing in Japan)
New Pic: @SidMalhotra and @advani_kiara with fans in Kyoto, Japan 😍✨💞 #SidharthMalhotra #KiaraAdvani #SidKiara #Kyoto #Japan pic.twitter.com/8ehbXKR9g3
— Sidharth Malhotra FC (@SidharthFC_) May 14, 2023
आपको बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा के एक फैन अकाउंट ने नवविवाहित जोड़े की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. जिसको शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि, नई तस्वीर:@SidMalhotra और @advani_kiara क्योटो, जापान में प्रशंसकों के साथ. #सिद्धार्थ मल्होत्रा #कियाराआडवाणी #सिडकियारा #क्योटो #जापान". इसके साथ-साथ शेयर की गई तस्वीर में सिद्धार्थ और कियारा कैजुअल और कम्फर्टेबल ट्रैकसूट पहने नजर आ रहे हैं. हम सिद्धार्थ को कुछ शॉपिंग बैग पकड़े हुए भी देख सकते हैं.
सिद्धार्थ और कियारा की शादी में शामिल हुए थे खास मेहमान (Sidharth Malhotra and Kiara Advani Wedding)
बता दें सिद्धार्थ और कियारा 7 फरवरी को राजस्थान के सूर्यगढ़ पैलेस में एक अंतरंग समारोह में शादी के बंधन में बंध गए. उन्होंने अपने करीबी दोस्तों के लिए दिल्ली में और बाद में मुंबई में एक रिसेप्शन का आयोजन किया. ग्रैंड रिसेप्शन में करण जौहर, करीना कपूर खान, आलिया भट्ट, काजोल, गौरी खान, संजय लीला भंसाली समेत कई सेलेब्स शामिल हुए.
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी का वर्कफ्रंट (Sidharth Malhotra and Kiara Advani Workfront)
सिद्धार्थ मल्होत्रा के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर रोहित शेट्टी की सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' में नजर आएंगे. यह सीरीज अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी. वहीं कियारा आडवाणी जल्द ही 'सत्यप्रेम की कथा' में नजर आएंगी. 29 जून को रिलीज हो रही इस फिल्म में उनके साथ कार्तिक आर्यन भी हैं. इसके अलावा वह तेलुगू फिल्म 'गेम चेंजर' में राम चरण के साथ भी स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी.