/mayapuri/media/post_banners/e5a98a1b7aeb8788de5a2cc21af2347f52f8a5ed0c5bfb79166a251daae74b86.jpg)
बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'शेरशाह' में बिजी है। इस फिल्म में सिद्धार्थ के साथ कियारा आडवाणी भी लीड रोल में है। यह फिल्म कारगिल के नायक विक्रम बत्रा की बायोपिक है। फिल्म का निर्माण करण जौहर करेंगे। कुछ दिन पहले ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू हुई है। इस फिल्म की शूटिंग इन दिनों पंजाब के शहर चंडीगढ़ में चल रही है। शूटिंग के दौरान फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायर हो रही थी।
/mayapuri/media/post_attachments/b878e407cd70cc1bbbc574ae6b125919adada53ad3abf7af772f14d02bef2262.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/dbc8ffbd699495621fce5df0d5effb570d375dd5325b1fe369a6f822c770a049.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/7e708698362e7c8cf3163b46e236882cfbb2f69f4573924069580bd687c40a24.jpg)
वही हाल ही में फिल्म की शूटिंग से एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में सिद्धार्थ बाइक चलाते हुए नजर आ रहे है और उनके पीछे कियारा बैठी हुई दिख रही है। इस फिल्म में कियारा सिद्धार्थ की गर्लफ्रेंड का किरदार निभा रही है। फिल्म में सिद्धार्थ, विक्रम की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। विक्रम एक इंडियन आर्मी ऑफिसर थे। वो महज 24 साल की उम्र में कारगिल वार में शहीद हो गए थे। इस वीरता के लिए उन्हें मरणोपरांत परम वीर चक्र से नवाजा गया था।
बता दें की सिद्धार्थ मल्होत्रा फिल्म ‘जबरिया जोड़ी’ में भी नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ परिणीती चोपड़ा भी लीड रोल में है। इस फिल्म को एकता कपूर के प्रोडक्शन बालाजी मोशन पिक्चर्स के तहत बनाया जा रहा है। इस फिल्म की कहानी जबरदस्ती शादी की कुरीतियों पर आधारित है।
/mayapuri/media/post_attachments/586dc0ec8fb1e9f0523a4445d7728b7270472aadfe63a480893c663cd468f5d3.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/c4fbf9b1397618a12ff4ba6ea7ae8c4598e7524fe0c93638dda7779e5aa121dd.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)