Sidharth Malhotra : क्यों मांनतें हैं खुद को बहुत लक्की

author-image
By Sarita Sharma
New Update
Sidharth Malhotra

सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) बॉलीवुड़ के जाने-माने एक्टर और मॉडल हैं. सिद्धार्थ ने दिल्ली के रहने वाले हैं.और दिल्ली से ही अपनी सारी पढ़ाई की हैं. एक्टर ने अपने करियार की शुरुआत 18 साल की उम्र में मॉडलिंग से की थी. साल 2010 में आई फिल्म माई नेम इज़ खान में करण जौहर के साथ असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया. इससे पहले भी सिद्धार्थ ने टीवी सीरियल में एक छोटा से रोल से अपनी एक्टिंग के हुनर को अजमाना शुरु कर दिया था.

साल 2012 में करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर में सिद्धार्थ को बॉलीवुड़ में डेब्यू करनें का मौका मिला.इस फिल्म में सिद्धार्थ के साथ आलिया भट्ट और वरुण धवन ने भी डेब्यू किया था.इस फिल्म के बाद फैंस ने एक्टर को काफी पसंद किया.

सिद्धार्थ मलहोत्रा दो साल तक किसी भी फिल्म में नज़र नही आए और साल 2014 मे परिणिती चोपड़ा के साथ फिल्म हंसी तो फंसी से कमबैक किया. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाया और लगभग 620 मीलियन का बिजनेस करने में कामयाब रही. इसके बाद सिद्धार्थ ने मोहित सूरी की रोमेंटिक थ्रिलर फिल्म की जिसमें सिद्धार्थ के साथ श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख भी शामिल थे. 

साल 2015 में सिद्धार्थ ने फिल्म ब्रदर्स कि जो की साल 2011 में आई अमेरिकन फिल्म वारियर की रिमेक थी. जिसमें एक्टर के साथ सुपरस्टार अक्षय कुमार और जैकी शर्फ भी थें.आगे चलकर सिद्धार्थ ने बहुत सी फिल्में की जैसे बार-बार देखो, कपूर एन सन्स. जबरीया जोड़ी, मरजांवा, शेरशाह, मिशन मजनू और भी बहुत सी फिल्में लिस्ट में शामिल हैं. 

सिद्धार्थ मल्होत्रा अपने एक इंटरव्यू में बाताते हैं कि मुझे तकरीबन 25 साल लग गए की जब मै एक ऐसे बड़े पोस्टर पे आ पाया, मै खुद को बहुत लक्की भी मानता हूं की मुझे ऐसा लंच मिला जो कि बहुत लोग शायद चाहते थें देश में बट हम तीन ही लोग लंच हुए वहां पे मिस्टर करण जौहर के थ्रू.बातचीत को आगे बढ़ाते हुए सिद्धार्थ कहते हैं कि मुझे आज भी ये सब सपना सा लगता हैं.   

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने हाल ही में फिल्म शेरशाह की को-एक्टर कियारा आडवानी (Kiara Advani) से शादी कर ली हैं. दोनो ही फिल्म शेरशाह में साथ काम करने के बाद एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और अब वह शादी के बंधन में बधंकर अपनी लाइफ इंजॉय कर रहें. 

Latest Stories