/mayapuri/media/post_banners/395d033ab0b8652bfa5b3439d4ec630e1563788b0fdb1ea8c13030258f995ada.jpg)
बॉलीवुड ऐक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट के बीच रिश्ता अब खत्म हो चुका है। कभी सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ रिश्ते में रही आलिया अब मूव ऑन कर चुकी हैं। इन दिनों आलिया, रणबीर कपूर के साथ अपने अफेयर की वजह से खबरों में रहती हैं।
वहीं, दूसरी तरफ सिद्धार्थ मल्होत्रा भी एक्ट्रेस कियारा आडवाणी को डेट कर रहे हैं। कियारा हाल ही में वेब सीरीज 'लस्ट स्टोरी' में नजर आई थीं। हालांकि, सिद्धार्थ और आलिया ने कभी अपने रिश्ते की बात को स्वीकार नहीं किया था और न ही इस बारे में कोई बात की थी। लेकिन अब पहली बार सिद्धार्थ ने आलिया के साथ अपने पुराने रिश्ते पर खुलकर बात की है।
सिद्धार्थ ने एक इंटरव्यू में कहा, 'मैंने और आलिया ने अपने करियर की शुरुआत एक साथ की थी। हम दोनों के पास दो फिल्में थीं। वरुण, आलिया और मेरे बीच में गहरा रिश्ता है। हमने एक साथ कई सारे एक्सपीरियंस शेयर किए। ये रिश्ता हमेशा ऐसे ही यादगार रहेगा।' उन्होंने कहा, 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर के बाद हम तीनों को एक साथ काम करने का मौका नहीं मिला।
लोग हमें कहते हैं कि हम तीनों को एक साथ फिल्म करनी चाहिए। आगे देखते हैं कि क्या होता है। अगर हमें आगे अच्छी स्क्रिप्ट मिलती है और करण जौहर जैसे निर्देशक मिलते हैं तो ये संभव है कि आगे हम साथ काम करें। फिलहाल हर कोई अपने काम बिजी है।'
आपको बता दें, कि आलिया और सिद्धार्थ ने अपने बॉलीवुड करियर की शरुआत करण जौहर निर्देशित फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से की थी। इस फिल्म में वरुण धवन भी लीड रोल में थे। तीनों स्टार्स की एक्टिंग की लोगों ने काफी सरहाना की थी।