/mayapuri/media/post_banners/d9e61b3145051eb7e000eeb16061fa6c010968ae7b291253061c313e966a0736.png)
Indian Police Force Teaser Out: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की आने वाली वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' (Indian Police Force) को लेकर काफी चर्चा है. वहीं आज 16 दिसंबर 2023 को वेब सीरीज का टीजर आज मेकर्स ने रिलीज कर दिया हैं. बता दें सिद्धार्थ मल्होत्रा की इस वेब सीरीज से ओटीटी पर डेब्यू करने जा रहे हैं.
सिद्धार्थ मल्होत्रा का दिखा एक्शन अंदाज
/mayapuri/media/post_attachments/261b6c224eff41ca29e6d650819006ce7580b8e7307d5bef29b5855075a3882d.png)
/mayapuri/media/post_attachments/bfad743439dc790cf4b976b9417d6add9a32885e206407ab5f7b9db22863d33b.png)
/mayapuri/media/post_attachments/1347dac3e3c7db77efb520c9958dca1659e632c101ad76eb4cc2e09a43e264e8.png)
/mayapuri/media/post_attachments/fe3858389866d9c85e551fdba0708ae5bc25510ee4b834a29898c6b768a625b3.png)
आपको बता दें कि रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स के टीजर में शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty), सिद्धार्थ मल्होत्रा और विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) की एंट्री काफी धमाकेदार हुई हैं. टीजर में तीनों ही कलाकार एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं. इस टीजर को देखने के बाद फैंस 'इंडियन पुलिस फोर्स' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
19 जनवरी 2023 को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी 'इंडियन पुलिस फोर्स'
?si=5kKOf5vw26b7D5K0
रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' पहले 16 अक्टूबर को रिलीज होने वाली थी. हालांकि, इसकी रिलीज डेट टाल दी गई. अब वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' 19 जनवरी 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी.
अगले साल रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन होगी रिलीज
/mayapuri/media/post_attachments/b3d8316aaa34815f5fa36bd915882712e25c8f2d80ba3b8dbc0fb64df264be2e.jpg)
बता दें, साल 2024 में रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन भी आने वाली है, जिसमें अजय देवगन के अलावा करीना कपूर, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ और दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगे। उनके फर्स्ट लुक की झलक सामने आ गई है, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)