Sidharth Malhotra kisses Kiara Advani in FIRST PICS from wedding:Sidharth - Kiara ने शेयर किया अपनी शादी की फ़ोटोज़

| 07-02-2023 10:41 PM 48
Sidharth Malhotra kisses Kiara Advani in FIRST PICS from weddingSidharth Malhotra shares wedding photos with his bride Kiara

Sidharth-Kiara wedding Photos : लंबे इंतजार के बाद आखिरकार वह दिन आ ही गया जब सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी जिंदगी भर के लिए एक हो गए. बताया जा रहा है कि शादी आज यानी 7 फरवरी को हो गई इसके साथ ही कियारा और सिद्धार्थ साथ जन्म के लिए एक हो गए. आपको बता दें कि  मीडिया रिपोर्टस के अनुसार  पिछले 2 दिनों से जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन शुरू हो चुका था. खैर, अब ताजा खबर सीधे जैसलमेर से आ रही है कि शेरशाह जोड़े ने शादी कर ली है. कियारा अब मिसेज मल्होत्रा ​​बन गई हैं और उन्होंने अपनी  शादी की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है.  


सिड और कियारा ने पोस्ट शेयर करते हुए अपने कैपशन मे लिखा,"अब हमारी स्थायी बुकिंग हो गई है ” हम अपनी आगे की यात्रा के लिए आपका आशीर्वाद और प्यार चाहते हैं"
 

 शादी की रस्में राजस्थान के जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में हुई. इस शादी में नो फ़ोन पोलिसी थी. इस शादी में कियारा ने मनीष मल्होत्रा के द्वारा खास तरीको से तैयार किया हुआ लहंगा  पहना है. शादी में कियारा के ड्रेस  डिजाइनर ने उनके लिए अनोखे अंदाज में  डिजाइन किया है.  हल्के पिंक कॉलर के लहंगे में कियारा किसी परी  से कम नहीं लग रही थी. वहीं दूसरी तरफ कियारा के दिलों पर राज करने वाले और उनके लाइफ टाइम पार्टनर  सिद्धार्थ ने  क्रीम कॉलर  का शेरवानी पहना  था.