Koffee With Karan 8: Kiara Advani संग अपनी मैरिड लाइफ को लेकर Sidharth Malhotra ने किया खुलासा, सुनकर हैरान हुए Karan Johar

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Koffee With Karan 8: Kiara Advani संग अपनी मैरिड लाइफ को लेकर Sidharth Malhotra ने किया खुलासा, सुनकर हैरान हुए Karan Johar

Koffee With Karan 8: करण जौहर (Karan Johar) का टॉक शो 'कॉफी विद करण 8' (Koffee With Karan 8) इन दिनों सोशल मीडिया पर हॉट टॉपिक बना हुआ है. 'कॉफी विद करण 8' के आने वाले एपिसोड में वरुण धवन (Varun Dhawan) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) गेस्ट के रुप में नजर आएंगे जिसका प्रोमो भी करण जौहर ने शेयर कर दिया हैं. वहीं चैट  शो के दौरान सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कियारा आडवाणी (Kiara Advani ) संग अपनी मैरिड लाइफ को लेकर बात की.

सिद्धार्थ ने कियारा संग अपनी मैरिड लाइफ को लेकर कही ये बात

सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​ने चैट शो के दौरान कियारा को लेकर कहा कि, “मैं लगभग 16 साल पहले बॉम्बे आया था और शुरुआती सालों में मैं दोस्तों के साथ अकेले रहता था. मैंने कमरे और अपार्टमेंट शेयर किए, और अब मेरे पास एक इंसान है जिसे मैंने डेट किया है और जाहिर है उनमें बहुत प्यार है. मैं अब अधिक जिम्मेदार महसूस करता हूं क्योंकि मुझे ऐसा लगता है कि मेरे पास एक और इंसान है जिसका मुझे ख्याल रखना है. वह मुझे और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित करती है. हम दोनों को एक साथ बांधने वाली बात यह है कि हम दोनों बहुत ही पारिवारिक हैं. हम दोनों की परवरिश वैसी ही है. 

सिद्धार्थ मल्होत्रा को कियारा की पसंद है ये बात

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि भले ही कियारा मुंबई में पली-बढ़ी, लेकिन वह बहुत अलग-थलग है. इंडस्ट्री में या कैमरे के पीछे जो कुछ भी हो रहा है, उससे वह इतनी प्रभावित नहीं हैं. मुझे वह पसंद है. मुझे यह बहुत फ्रेश लगता है; वह किसी भी पेशे में हो सकती है. वह अपने स्टारडम को एक तरह से संभालती है, संभवतः उसी तरह से जो मुझे पसंद है. आज भी हम एक साथ समय बिताना और परिवारों से मिलना पसंद करते हैं. मुंबई में मेरा कभी कोई परिवार नहीं था, लेकिन अब मैं उनका शुक्रिया अदा करता हूं''.

?si=doru0vrYcODZzEDp

Latest Stories