/mayapuri/media/post_banners/473db9ead510092db6f05f53f882f4f4159012d24ec40ce6663726fff680fd39.png)
Indian Police Force Trailer: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) अपनी अपकमिंग वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' (Indian Police Force) को लेकर काफी चर्चा है. इस वेब सीरीज में सिद्धार्थ के अलावा शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, विवेक ओबेरॉय भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. वहीं आज 5 जनवरी 2024 को रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' का ट्रेलर जारी कर दिया गया हैं.
एक्शन मोड में दिखें सिद्धार्थ मल्होत्रा
?si=l7EvO39xaGFcdVzq
इंडियन पुलिस फोर्स के ट्रेलर की शुरुआत बम धमाके से होती है. तभी बैकग्राउंड में विवेक ओबेरॉय की आवाज ये हमला किसी बाजार पर नहीं बल्कि हमारे साहस, हमारे जुनून पर है. बैकग्राउंड आवाज के साथ ही पुलिस की वर्दी में सिद्धार्थ मल्होत्रा की एंट्री होती है. फिर शिल्पा शेट्टी एक कूल कॉप अवतार में नजर आती हैं और यहीं से कहानी में दिलचस्प मोड़ आता है. पुलिस के जज्बे को दिखाने वाली एक्शन से भरपूर इस सीरीज में दमदार डायलॉग्स आपको अंत तक स्क्रीन से बांधे रखते हैं.
19 जनवरी 2024 को रिलीज होगी वेब सीरीज
हाई-ऑक्टेन एक्शन सीरीज़ 'इंडियन पुलिस फ़ोर्स' का सातवां भाग रोहित शेट्टी की पहली डिजिटल निर्देशित सीरीज़ है. सीरीज की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ शिल्पा शेट्टी, विवेक ओबेरॉय, श्वेता तिवारी, निकितिन धीर, ऋतुराज सिंह और ललित परिमू मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.रोहित शेट्टी की यह हाई-ऑक्टेन एक्शन ब्लॉकबस्टर 19 जनवरी, 2024 को भारत और दुनिया भर के 240 से अधिक देशों में अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होगी.