Advertisment

Sidharth Malhotra की फिल्म Yodha हुई पोस्टपोन, Shahrukh Khan बनें वजह

author-image
By Preeti Shukla
New Update
Sidharth Malhotra की फिल्म Yodha हुई पोस्टपोन, Shahrukh Khan बनें वजह

Sidharth Malhotra’s Yodha postponed: सिद्धार्थ मल्होत्रा बॉलीवुड में फिल्म शेरशाह के बाद काफी चर्चा में रहते है. उनकी हर फिल्म के लिए औदिएन्से बेसब्री से इंतज़ार करती है. फिलहाल सिद्धार्थ फिल्म 'योधा' (yodha) के लिए काम कर रहे हैं. योद्धा एक  एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन सागर अंब्रे और पुष्कर ओझा कर रहे हैं. यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शंस (dharma production) के तहत बन रही है. साथ ही फिल्म को करण जौहर बना रहे हैं. फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra), दिशा पटानी (disha patani) और राशी खन्ना (Rashi Khanna) हैं.

आपको बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योधा एक लम्बे समय से रिलीज़ डेट कन्फर्म नहीं हो रही है. फिल्म को नवंबर 2022 ही रिलीज़ होना था, उसके बाद यह खबर आ रही थी कि फिल्म इस साल जुलाई में रिलीज़ हो सकती है. लेकिन सूत्रों से फिर खबर आ रही है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म को एक बार फिर रिलीज़ डेट के लिए इंतज़ार करना पड़ सकता है. 

लेकिन फिल्म योधा की रिलीज़ डेट में देरी के लिए इस बार  VFX इशू बताया जा रहा है. फिल्म के लिए मेकर्स ने अब एक नयी डेट इशू किया है. सिद्धार्थ की फिल्म योद्धा अब 15 सितंबर को थिएटर में रिलीज़ हो सकती है. 

आपको बता दें कि बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट्स के अनुसार योद्धा अब अपनी पहले से घोषित तारीख 15 सितंबर को रिलीज नहीं होगी. क्योंकि शाहरुख़ खान की फिल्म जवान 7 सितम्बर को थिएटर में रिलीज़ होगी. शाहरुख़ खान की फिल्म लगभग 1 हफ्ते तक सिनेमा हॉल में चल सकती है. फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर कमाल करने की उम्मीद की जा रही है. इसलिए करण जौहर (karan johar) ने अपनी फिल्म को आगे पोस्टपोन कर दिया है. 

फिल्म योद्धा के लिए अभी कोई डेट फाइनल नहीं हुई है. हालांकि खबर ऐसी आ रही है कि फिल्म अक्टूबर,नवम्बर या फिर दिसम्बर में रिलीज़ होने की उम्मीद कर सकते हैं. बॉलीवुड हंगामा के सूत्रों के अनुसार "आधिकारिक घोषणा के बाद योद्धा के लिए सटीक तारीख अगले 2 सप्ताह में तय कर दी जाएगी. निर्माता अब उस तारीख को निर्धारित करेंगे जो हमारे दर्शकों के लिए योद्धा के आगमन के लिए सबसे उपयुक्त होगी"

Advertisment
Latest Stories