Sidhu Moose Wala Death Anniversary: बेटे को याद कर छलका मां का दर्द By Sarita Sharma 29 May 2023 | एडिट 29 May 2023 10:40 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर Death Anniversary : सिद्धू मूसे वाला (Sidhu Moose Wala) पंजाबी रैपर सिंगर की मौत का आज पूरा एक साल हो चुका हैं. आज ही के दिन सिंगर को उसके गांव में गोली मारकर हत्या कर दी गई. गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्र्नोई की गैंग के शार्प शूटर्स नें गोली मारकर सिंगर की हत्या कर दी. सिद्धू मूसे वाला की मौत के बाद पूरे देश में उनके चाहने वालों के दिल में शोक का मौहोल छा गया था. सिद्धू मूसे वाला ने अपने सिंगिग करियर के दौरान बहुत से बेहतरीन गानें गाए और जिनकों देश में ही नही विदेशों में भी काफी पसंद किया गया. सिंगर मात्र 29 साल के थे जब उनकी हत्या कर दी गई. इस साल सिंगर की बरसी के दिन उनके पूरे गांव वालों ने सिंगर को श्रद्धांजली दी. मर्डर स्पॉट पर छलका दर्द, रोई सिद्धू मूजे वाला की मां सिद्धू मूसे वाला की मां ने अपने एकलोते बेटे के लिए ढ़ेरों सपने देखे थे. कुछ समय बाद ही सिद्धू मूसे वाला की शादी भी होने वाली थी. जहां मां अपने बेटे को दूल्हा बनाने के तैयारी कर रही थी और आने वाले खुशीयों के पलों का इंतजार कर रही हैं. वही उसे अपने बेटे की मौत की खबर मिली. 29 मई 2022 को सिद्धू मूसे वाला की हत्या के एक बाद सिंगर की बरसी पर उनके माता-पिता बेटे को श्रद्धांजली देने गांव पहुंचे. वह एक दिन पहले ही गांव पहुंच गए थें. इस दौरान उनकी मां चरण कौर वहां गई जहां सिद्धू मूसे वाला को गोली मारी गई थी. चरण कौर ने उस जगह जाकर बेटे को श्रद्धांजली दी और बेटे को याद कर रोने लगी. सिद्धू मूसे वाला के पिता अब भी लड़ रहे हैं इंसाफ की लड़ाई जालंधर लोकसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी (APP) की जीत के एक दिन बाद सिंगर की हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद से ही सिद्धू मूसे वाला के पिता बलकौर सिंह ने कहा कि बेटे की हत्या के लिए न्याय मिलने तक पंजाब सरकार का विरोध जारी रखेंगे. सिंगर के पिता ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियों शेयर किया जिसमें उन्होंने अपनी लड़ाई जारी रखने और उनपर होने वाले दुराचार के बारें में बताया. वीडियों में बलकौर सिंह ने कहा कि मेरी किसी से कोई निजी दुश्मनी नहीं है. “सरकार हमें न्याय देने के बजाय केवल झूठे वादे कर रही है क्योंकि वे अब तक असली मास्टरमाइंड को पकड़ नहीं पाए हैं. मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे मुझे बदनाम करते हैं, मेरे पास अब खोने के लिए कुछ नहीं है. अगर न्याय नहीं मिला तो मैं 2024 के लोकसभा चुनाव में भी आप का खुलकर विरोध करूंगा. हमें न्याय दिलाने का वादा करने वाले मुख्यमंत्री भगवंत मान अपनी बातों से भाग गए हैं. मैं जालंधर तब गया जब उन्होंने मेरे कॉल का जवाब देना बंद कर दिया और मेरे पास कोई अन्य विकल्प नहीं बचा था.” सिद्धू मूसे वाला सिर्फ एक सिंगर ही नही बल्कि पंजाबी फिल्मों के एक्टर भी थें. इसी के साथ पॉलिटिक्स में भी सिद्धू मूसे वाला ने अपनी खास जगह बना ली थी. सिंगर ने साल 2017 में अपना पहला गाना ‘जी वैगन’ (G Wagon) गाया और देखते ही देखते कुछ ही सालों में सिद्धू मूसे वाला ने दुनियां में अपने लाखों फैंस बना लिए. #Sidhu Moose Wala Death Anniversary: Mother's pain spilled over remembering her son #Sidhu Moose Wala #APP #G Wagon हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article