बुधवार 20 जुलाई को पंजाब पुलिस और कुछ गैंगस्टर्स के बीच भिड़ंत होने की खबर सामने आई है. मामला अमृतसर के पास का है. अभी तक उपलब्ध जानकारी के अनुसार जिन गैंगस्टर्स के साथ पुलिस की भिड़ंत हुई, वे कथित रूप से पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल थे.
न्यूज 18 में छपी खबर के मुताबिक़ इस भिड़ंत में जो गैंगस्टर्स शामिल थे उनके नाम हैं मनप्रीत मनु कुस्सा और जगरूप रूपा. इन्हें पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर पहचाना था. NDTV में छपी खबर के मुताबिक़ जगरूप सिंह रूपा की इस एनकाउंटर में मौत हो गई है. वहीं तीन पुलिस वाले भी घायल हुए हैं. एक लोकल रिपोर्टर के घायल होने की खबर भी है. दूसरे गैंगस्टर की घेराबंदी कर ली है पुलिस ने.जिस इलाके में ये भिड़ंत हुई वह पाकिस्तान के बॉर्डर से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर है.
इसी साल 29 मई को सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इससे एक दिन पहले ही पंजाब सरकार ने उनकी सुरक्षा में कटौती की थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ इस मामले में कई और आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चूका है लेकिन तीन गैंगस्टर अभी भी फरार चल रहे थे. उनमें से दो के साथ आज पुलिस की भिड़ंत हुई, लेकिन तीसरा आरोपी, दीपक मुंडी अभी भी गायब है.