Advertisment

मेरे गानों की वजह से सुपरस्टार बने शाहरुख खान- अभिजीत भट्टाचार्य

author-image
By Sangya Singh
New Update
मेरे गानों की वजह से सुपरस्टार बने शाहरुख खान- अभिजीत भट्टाचार्य

90 के दशक के जाने माने गायकों में से एक और उस दौर में शाहरुख खान की आवाज रहे अभिजीत भट्टाचार्य ने एक कार्यक्रम के दौरान शाहरुख खान का मज़ाक उड़ाया है। उन्होंने इस दौरान बताया कि कैसे उन्होंने शाहरुख खान के लिए गानें गाए और उन्हें सुपरस्टार बनाया।

Advertisment

अभिजीत ने कहा- 'जब तक शाहरुख के लिए गाया वो सुपरस्टार थे, फिर करने लगे लुंगी डांस'। बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अभिजीत की आवाज का जादू आज भले ही फिल्मी पर्दे से दूर है लेकिन उनकी आवाज सदाबहार है। अपनी आवाज के बारे में उनका कहना है कि ''मैंने एक्टर्स को गाना गाकर स्टार बना दिया, इनमें शाहरुख खान का नाम शामिल है।''

दरअसल, जब उनसे पूछा गया कि आप एक दौर में शाहरुख खान और सलमान खान की आवाज थे। लेकिन फिर आपने गाना छोड़ दिया, ऐसा क्यों? इस सवाल के जवाब में सिंगर अभिजीत ने कहा- मैंने हीरो को अपनी आवाज देकर सुपस्टार बना दिया है। मैंने शाहरुख खान के लिए जब तक गाया वो स्टार थे, बाद में वो लुंगी डांस करने लग गए।

शाहरुख के लिए गाना क्यों छोड़ दिया ये बात करना बेकार है लेकिन मैं सम्मान चाहता हूं। शाहरुख के लिए गाना छोड़ने के पीछे भी वजह सम्मान था। अभिजीत ने कहा, ''मैं अकेला सिंगर हूं जो शादियों में नहीं गाता हूं। एक-दो बार गाया लेकिन देखा तो माहौल बहुत खराब था। हां मैं गाता हूं, ऐसी जगह जहां मेरा सम्मान हो। अभिजीत ने कहा, 25 सालों से रियलिटी शो चल रहा है। लेकिन कोई सिंगर स्टार नहीं बनता। जज सारे खुलेआम बेकार की बातें कर रहे हैं।

Advertisment
Latest Stories