Advertisment

खुद के गाने सुनकर डर जाते हैं अरिजीत सिंह, पत्नी को भी पसंद नहीं हैं उनके गाने

author-image
By Sangya Singh
New Update
खुद के गाने सुनकर डर जाते हैं अरिजीत सिंह, पत्नी को भी पसंद नहीं हैं उनके गाने

जाने माने सिंगर अरिजीत सिंह ने हाल ही में अपने गानों को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है, जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे। जी हां, अरिजीत का कहना है कि वो अपने गाने सुनकर डर जाते हैं। उन्होंने यह बात गोवा में भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 49वें संस्करण के उद्घाटन के मौके पर कही।

Advertisment

समारोह के प्रस्तोता अमित साध ने जब अरिजीत से पूछा कि क्या वह अपने गाने सुनते हैं? इस पर अरिजीत ने जवाब दिया, ''मुझे अपने ही गाने सुनकर डर लगता है। उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी भी मेरे गाने नहीं सुनती। अरिजीत अपने निर्देशन में बनी पहली फिल्म 'सा' के प्रमोशन के लिए समारोह में आए थे। अरिजीत सिंह, गुलाम अली, जगजीत सिंह, मेहंदी हसन को सुनना पसंद करते हैं।

बॉलीवुड में अरिजीत का पहला गाना 2011 में आई फिल्म 'मर्डर 2' का 'फिर मोहब्बत करने चला है तू...' था। इस गाने के रिलीज ने अरिजीत को रातों-रात स्टार बना दिया था। हालांकि अरिजीत ने ये गाना 2009 में गाया था लेकिन ये उस वक्त रिलीज नहीं हो सका।

अपनी सुरीली आवाज से लोगों को दीवाना बना चुके अरिजीत के सिंगिंग करियर के बारे में तो हर कोई जानता हैं लेकिन बहुत कम लोग होंगे जो उनकी पर्सनल लाइफ के किस्सों से वाकिफ हों अरिजीत की लव लाइफ भी अनोखी रही है। अरिजीत ने अपनी बचपन की दोस्त कोयल रॉय से 20 जनवरी 2014 को पश्चिम बंगाल के तारापीठ मंदिर में शादी की थी।

ये दोनों की ही दूसरी शादी है। अरिजीत इससे पहले एक रियलिटी शो में ही उनकी को-कंटेस्टेंट के साथ शादी कर चुके थे। वहीं उनकी पत्नी की पहले से एक बेटी भी है। अरिजीत की दूसरी पत्नी कोयल रॉय भी तलाकशुदा थीं।

आपको बता दें, कि गोवा में हो रहे IFFI के उद्घाटन समारोह में केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा, बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार, निर्माता करण जौहर और केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के प्रमुख प्रसून जोशी समेत कई हस्तियों ने शिरकत की।

Advertisment
Latest Stories