Advertisment

बीजेपी ने दिल्ली में उदित राज की जगह मशहूर गायक हंस राज हंस को दिया टिकट

author-image
By Mayapuri Desk
बीजेपी ने दिल्ली में उदित राज की जगह मशहूर गायक हंस राज हंस को दिया टिकट
New Update

बीजेपी ने बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक और मशहूर हस्ती यानि गायक हंसराज हंस को लोकसभा चुनाव के लिए टिकट दिया है। पार्टी ने उत्तरी पश्चिमी दिल्ली सीट से मशहूर गायक हंसराज हंस को उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि हंसराज हंस को बीजेपी के मौजूदा सांसद उदित राज की जगह टिकट दिया गया है।

बीजेपी ने दिल्ली में उदित राज की जगह मशहूर गायक हंस राज हंस को दिया टिकट

उदित राज ने टिकट नहीं मिलने की अटकलों के बाद बीजेपी से इस्तीफा देने का एलान किया था और अपने नाम के आगे से चौकीदार भी हटा लिया है। वहीं, हंसराज हंस लंबे समय से बीजेपी से जुड़े रहे हैं। उन्होंने 2017 में दिल्ली नगर निगम के चुनाव में बीजेपी के लिए प्रचार किया था।

आपको बता दें कि 'दिल टोटे टोटे हो गया', 'सिली सिली औंदी ए हवा', 'नित खैर मंगा' जैसे गाना गाने वाले हंसराज कई दलों के साथ रह चुके हैं। 2009 में उन्होंने अकाली दल से राजनीतिक पारी का आगाज किया था। उसके बाद वह कांग्रेस में शामिल हो गए। यहां करीब दो साल रहने के बाद उन्होंने दिसंबर 2016 में बीजेपी का दामन थाम लिया।

बीजेपी ने दिल्ली में उदित राज की जगह मशहूर गायक हंस राज हंस को दिया टिकट

हंसराज हंस दूसरे ऐसे कलाकार हैं जिन्हें बीजेपी ने दिल्ली में टिकट दिया है। बीजेपी ने प्रदेश पार्टी अध्यक्ष और अभिनेता मनोज तिवारी को उत्तर पूर्वी दिल्ली से उम्मीदवार बनाया है। दिल्ली में लोकसभा की सात सीटें हैं और यहां 12 मई को वोट डाले जाएंगे। 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने सभी सात सीटों पर जीत दर्ज की थी।

#Bjp #Bollywood Singer #hans raj hans #loksabha election 2019 #udit raj
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe