Advertisment

श्रीराम का किरदार निभाने वाले Arun Govil और Anoop Jalota द्वारा गायक L Nitesh Kumar का अल्बम "Bhajan Parampara" हुआ लॉन्च

author-image
By Mayapuri
Singer L Nitesh Kumar's album "Bhajan Parampara" launched by Arun Govil and Anoop Jalota who plays Sriram
New Update

दूरदर्शन पर प्रसारित रामानंद सागर के टीवी सीरियल रामायण में भगवान श्री राम का किरदार निभाने वाले अभिनेता Arun Govil और भजन सम्राट Anoop Jalota द्वारा गायक L Nitesh Kumar का अल्बम "Bhajan Parampara" लांच किया गया. यह अल्बम आज टी सीरीज से रिलीज हुआ है. भजन गायक L Nitesh Kumar द्वारा डिजाइन किया गया एक अनोखा एल्बम है. यह अल्बम भजन सम्राट पद्मश्री Anoop Jalota के शिष्य के द्वारा उनके भजन गायन की विरासत को आगे बढाने के लिए बनाया गया है. 

Arun Govil ने बताया कि भजन का नाम लेते ही Anoop Jalota का नाम कौंधता है. आज जो अल्बम Bhajan Parampara लॉन्च हुआ है, उसमे Anoop Jalota और नितेश कुमार की आवाज़ें हैं और इन दोनों का संगीत भी है. मैं इन्हें शुभकामनाएं देता हूँ. अनूप जी मेरे गहरे मित्र और बड़े अच्छे इंसान हैं, अगर उनका नाम इस एल्बम से जुड़ा है तो फिर वास्तव में यह विशेष है. 

Anoop Jalota ने बताया कि नितेश कुमार भजन गायकी के प्रति बेहद समर्पित कलाकार हैं. Bhajan Parampara में 9 भजन हैं. आज नितेश का हौसला बढ़ाने उड़ीसा से उनके मातापिता भी आए हैं. इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करने के लिए Arun Govil जी पधारे हैं. हम सब का आशीर्वाद नितेश के साथ है और हम चाहते हैं कि यह अल्बम काफी सफल हो. 

सिंगर L Nitesh Kumar ने कहा कि मुझे ऐसा लग रहा है कि आज मेरा सपना पूरा हो रहा है. भगवान राम को जीने वाले Arun Govil और मेरे गुरु Anoop Jalota के हाथों मेरे अल्बम भजन परंपरा का लॉन्च होना मेरे लिए बड़ी बात है.मातापिता, गुरु और दर्शकों का आशीर्वाद है कि मेरे प्रयासों को सराहा जाता रहा है. इस एल्बम के द्वारा मैंने भारतीय संस्कृति, सभ्यता, साहित्य को एक बार फिर सामने लाने की कोशिश की है.

इस अनोखे अल्बम में भारत के महान कवियों और संतों द्वारा लिखे गए 9 अद्वितीय पारंपरिक भजन हैं. इस एल्बम में भारतीय संगीत की बारीकियों और परंपराओं को बनाए रखते हुए हमारे देश के विभिन्न दिग्गज संगीतकारों द्वारा रचित 9 भजन हैं. सभी भजन विभिन्न भारतीय रागों और ताल में रचित हैं. इस भजन एल्बम में उपयोग किए जाने वाले वाद्य यंत्र हैं, सितार, सरोद, बांसुरी, सारंगी, तबला, डफली, मैंडोलिन, पखवाज, मंजीरा, मोर्सिंग, घाटकम, मंदिर की घंटियाँ आदि, जिससे एक प्राकृतिक संगीतमय सार निकला है. इस प्रतिष्ठित भक्ति एल्बम में आप हमारे भारतीय संगीत की बारीकियों को महसूस करेंगे. इसमें रिकॉर्डिंग की नवीनतम तकनीक का भी उपयोग किया गया है.

इस भजन अल्बम में गोस्वामी तुलसीदास जी, सूरदास जी, श्री गदभर भट्ट, मीरा बाई, ब्रह्मानंद और कबीर दास द्वारा लिखित भजन हैं. इस एल्बम में Anoop Jalota के साथ L Nitesh Kumar ने दो भजन गाए हैं जबकि तीन भजन Anoop Jalota ने सोलो गाए हैं. तीन भजन L Nitesh Kumar के सोलो हैं. अल्बम की एक और खास बात यह है कि इसमें L Nitesh Kumar ने अपने गुरुजी Anoop Jalota के संगीत निर्देशन में भजन गाया है तो वहीं Anoop Jalota ने अपने शिष्य L Nitesh Kumar के म्युज़िक डायरेक्शन में गाया है.

#Anoop Jalota #arun govil #Nitesh Kumar #Bhajan Parampara
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe