Advertisment

एक्टर टाइगर श्रॉफ के गाने कॅसानोवा मे दिखेंगी सिंगर रवीना मेहता

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
एक्टर टाइगर श्रॉफ के गाने कॅसानोवा मे दिखेंगी सिंगर रवीना मेहता

रवीनाजैसेकलाकारकेसाथ कॅसानोवा में कामकरनाकाफीइंस्पायरिंगथाटायगर श्रॉफ

एक्टर टायगर श्रॉफ ने कुछ ही दिन पहले अपने यूटुब चैनेल पे कॅसानोवा यह गाना रिलीज किया था और इस गाने को प्रशंसकों बहुत पसंद किया है, इसलिए हाल ही में उन्होंने इस गाने का ध्वनिक संगीत (acoustic version)  इंस्टाग्राम पे इसका टीजर पोस्ट किया, जिसमे सिंगर रवीना मेहता की मधहोश करने वाली आवाज़ है| यह टायगर श्रॉफ़ के युटुब पे पहला acoustic version है, उनके एक मिलियन से भी ज्यादा सब्स्क्राइबर है| टीजर में रवीना और टाइगर दोनों की बेहतरीन केमिस्ट्री दिखाई दे रही है । कॅसानोवा २ फरवरी २०२१ को टाइगर के युटुब चैनल पे रिलीज होगा|

Advertisment

एक्टर टाइगर श्रॉफ के गाने कॅसानोवा मे दिखेंगी सिंगर रवीना मेहताटायगर श्रॉफ ने कहा की 'रवीना जैसे कलाकार के साथ काम करना काफी इंस्पायरिंग था| वह एक बहुत ही प्रतिभाशाली गायिका हैं और रवीना ने  मुझे गायिकी में बेहतर बनने के लिए प्रेरित किया। मैं बहुत शुक्रगुजार हूं कि मुझे उनके साथ काम करने का अवसर मिला|'

एक्टर टाइगर श्रॉफ के गाने कॅसानोवा मे दिखेंगी सिंगर रवीना मेहता

Advertisment
Latest Stories