Shaan Birthday: सिंगर शान द्वारा गए बॉलीवुड के ये बेहतरीन गाने Shaan Birthday: बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर शान (Shaan) यानी शांतनु मुखर्जी आज यानी 30 सितंबर को अपना जन्मदिन मना रहे हैं. शान ने अब तक अपने पूरे करियर में... By Asna Zaidi 30 Sep 2024 in गपशप New Update Follow Us शेयर Shaan Birthday: बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर शान (Shaan) यानी शांतनु मुखर्जी आज यानी 30 सितंबर को अपना जन्मदिन मना रहे हैं. शान ने अब तक अपने पूरे करियर में हिंदी, बंगाली, मराठी, उर्दू, तेलूगु, कन्नड़, नेपाली, ओरिया, पंजाबी और मलयालम सहित कई भाषाओं में गाने गाकर संगीत प्रेमियों का दिल जीता है.आज शान के बर्थडे के मौके पर देखिए सिंगर के बेहतरीन सॉन्ग्स की लिस्ट. 1. आज उनसे मिलना है हमें video-credit- T-Series सलमान खान की फिल्म प्रेम रतन धन पायो का सॉन्ग आज उनसे मिलना है हमें में सिंगर शान ने अपनी बेहतरीन आवाज दी थी. इस गाने का म्युजिक हिमेश रेशमिया का हैं. वहीं गीत इरशाद कामिल ने लिखे हैं. 2. बहती हवा सा था वो video-credit- Zee Music Company आमिर खान स्टारर फिल्म 3 इडियट्स का हिन्दी सॉन्ग बहती हवा सा था वो शान और शांतनु मोइत्रा द्वारा गाया गया. वहीं इस गाने को स्वानंद किरकिरे ने लिखा है. 3. 'कुछ तो हुआ है' video-credit- SonyMusicIndiaVEVO फिल्म कल हो ना हो के हिंदी में गीत 'कुछ तो हुआ है' जावेद अख्तर द्वारा लिखित और शान, अलका याग्निक द्वारा गाया गया, संगीत शंकर एहसान और लॉय द्वारा रचित है. 4. चांद सिफारिश video credit- yrf फिल्म फना के सॉन्ग को कैलाश खेर, शान ने गाया है. वहीं जतिन पंडित, ललित पंडित ने संगीत दिया है जबकि गीत प्रसून जोशी ने लिखे हैं. 5. मुझे तुमसे मोहब्बत है रीमिक्स video credit- Saregama Music एल्बम तुमसा नहीं देखा 2004 का सॉन्ग मुझे तुमसे मोहब्बत है को श्रेया घोषाल, शान द्वारा गाया गया था. वहीं इस एल्बम में दीया मिर्जा, इमरान हाशमी नजर आएं थे. Read More: Alia Bhatt और Neetu Kapoor ने रणबीर कपूर को इस तरह दी जन्मदिन की बधाई अपनी साइबर थ्रिलर फिल्म CTRL पर Ananya Panday ने शेयर की राय IIFA Utsavam Winners List: ऐश्वर्या ने जीता बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड Vedang Raina ने जेल के सीन्स की शूटिंग में आई कठिनाइयों को किया याद #shaan songs list #shaan movie songs list हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article