Advertisment

Shaan Birthday: सिंगर शान द्वारा गए बॉलीवुड के ये बेहतरीन गाने

ताजा खबर: Shaan Birthday: बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर शान (Shaan) यानी शांतनु मुखर्जी आज यानी 30 सितंबर को अपना जन्मदिन मना रहे हैं. शान ने अब तक अपने पूरे करियर में...

author-image
By Asna Zaidi
New Update
fgdg

Shaan Birthday: बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर शान (Shaan) यानी शांतनु मुखर्जी आज यानी 30 सितंबर को अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं. शान ने अब तक अपने पूरे करियर में हिंदी, बंगाली, मराठी, उर्दू, तेलूगु, कन्नड़, नेपाली, ओरिया, पंजाबी और मलयालम सहित कई भाषाओं में गाने गाकर संगीत प्रेमियों का दिल जीता है.आज शान के बर्थडे के मौके पर देखिए सिंगर के बेहतरीन सॉन्ग्स की लिस्ट.

Advertisment

1. आज उनसे मिलना है हमें

video-credit- T-Series 

सलमान खान की फिल्म प्रेम रतन धन पायो का सॉन्ग आज उनसे मिलना है हमें में सिंगर शान ने अपनी बेहतरीन आवाज दी थी. इस गाने का म्युजिक हिमेश रेशमिया का हैं. वहीं गीत इरशाद कामिल ने लिखे हैं.

2. बहती हवा सा था वो

video-credit- Zee Music Company

आमिर खान स्टारर फिल्म 3 इडियट्स का हिन्दी सॉन्ग बहती हवा सा था वो शान और शांतनु मोइत्रा द्वारा गाया गया. वहीं इस गाने को स्वानंद किरकिरे ने लिखा है.

3. 'कुछ तो हुआ है'

video-credit- SonyMusicIndiaVEVO 

फिल्म कल हो ना हो के हिंदी में गीत 'कुछ तो हुआ है' जावेद अख्तर द्वारा लिखित और शान, अलका याग्निक द्वारा गाया गया, संगीत शंकर एहसान और लॉय द्वारा रचित है.

4. चांद सिफारिश 

video credit- yrf

फिल्म फना के सॉन्ग को कैलाश खेर, शान ने गाया है. वहीं  जतिन पंडित, ललित पंडित ने संगीत दिया है जबकि गीत प्रसून जोशी ने लिखे हैं.

5. मुझे तुमसे मोहब्बत है रीमिक्स

video credit- Saregama Music

एल्बम तुमसा नहीं देखा 2004 का सॉन्ग मुझे तुमसे मोहब्बत है को श्रेया घोषाल, शान द्वारा गाया गया था. वहीं इस एल्बम  में दीया मिर्जा, इमरान हाशमी नजर आएं थे.

shaan family

shaan family

g

l

Frequently Asked Questions (FAQ)

प्र1. शान कौन हैं? (Who is Shaan?)

उ: शान एक प्रसिद्ध भारतीय प्लेबैक सिंगर हैं, जिन्होंने बॉलीवुड में कई हिट गाने गाए हैं.

प्र2. शान का असली नाम क्या है? (What is Shaan’s real name?)

उ: शान का असली नाम शान रायचंदानी (Shantanu Rai Chandani) है.

प्र3. शान ने अपने करियर की शुरुआत कब की थी? (When did Shaan start his career?)

उ: शान ने अपने संगीत करियर की शुरुआत 1999 के आसपास की थी.

प्र4. शान के कुछ प्रसिद्ध गाने कौन से हैं? (What are some of Shaan’s popular songs?)

उ: शान के हिट गानों में “Tera Chehra,” “Chand Sifarish,” “Ya Dil Hai Mushkil,” और “Main Aisa Kyon Hoon” शामिल हैं.

प्र5. शान ने केवल बॉलीवुड ही नहीं, बल्कि कौनसे अन्य क्षेत्रों में भी काम किया है? (Has Shaan worked only in Bollywood?)

उ: शान ने बॉलीवुड, अल्बम्स, टीवी शो, और लाइव कॉन्सर्ट्स में भी अपनी आवाज़ दी है.

Tags : shaan movie songs list | shaan songs list

Read More

Dhurandhar: Ranveer Singh की ‘धुरंधर’ का स्पेशल गाना दिवाली पर होगा रिलीज

Dassahra: इस दशहरे लाल किले पर रावण दहन करेंगे Bobby Deol

Veer Sharma: श्रीमद् रामायण में नजर आए वीर शर्मा की आग में झुलसकर मौत

Mahesh Manjrekar First Wife Deepa Mehta Dies: एक्टर महेश मांजरेकर की पहली पत्नी का हुआ निधन

Advertisment
Latest Stories