पीएम नरेंद्र मोदी को सिंगर शादाब फरीदी, अल्ताफ सय्यद और गीतकार शहरोज़ सादात समर्पित करेंगे स्पेशल गीत By Mayapuri Desk 19 Jul 2023 | एडिट 19 Jul 2023 12:04 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अच्छे कार्यों, देश हित में शुरू की गई उनकी नीतियों की भूरी भूरी प्रशंसा हर ओर हो रही है. अब सिंगर, गीतकार और संगीतकार ने पीएम नरेंद्र मोदी को समर्पित करते हुए एक गीत बनाया है "भारत का अमृत काल", जिसे शादाब फरीदी ने आवाज़ दी है, जबकि अल्ताफ सय्यद ने इसका संगीत दिया है निर्देशक और गीतकार शहरोज़ सादात ने इसे शब्दों में पिरोया है जो इस खास म्युज़िक वीडियो के निर्देशक भी हैं. खास बात यह है की ये सभी लोग मुस्लिम समाज से आते हैं और पीएम नरेंद्र मोदी के प्रशंसक हैं. मुम्बई के कृष्णा स्टूडियो में इस विशेष गीत की रिकॉर्डिंग के अवसर पर म्युज़िक डायरेक्टर अल्ताफ सय्यद ने कहा कि यह गीत हम तीनों कलाकारों की ओर से पीएम मोदी जी को भेंट है. इस गीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों की प्रशंसा सुंदर शब्दों में की गई है. जब यह गीत मैंने कम्पोज़ किया तो मुझे लगा कि इस गाने को सिंगर शादाब फरीदी ही बेहतरीन ढंग से गा सकते हैं और वास्तव में इन्होंने गाने को बुलंदी दे दी है." शादाब फरीदी ने बताया कि यह मेरा सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शान में और उन्हें समर्पित इस स्पेशल गीत को मुझे आवाज़ देने का मौका मिला. मोदी जी ने पूरी दुनिया मे हमारे देश का नाम रौशन किया है. अल्ताफ सय्यद ने इस गीत के म्युज़िक में इतनी एनर्जी भर दी है कि गाना वास्तव में एक एंथम बन गया है. ऐसा एंथम अभी तक किसी ने सुना नहीं होगा. गाने में बहुत पॉवर और एनर्जी है. हिंदुस्तान की जनता से मेरी गुजारिश है कि यह गीत जब आए तो इसे भरपूर प्यार दें. मुझे उम्मीद है कि जब आदरणीय नरेंद्र मोदी जी भी यह गीत सुनेंगे तो उन्हें भी पसन्द आने वाला है." निर्देशक और गीतकार शहरोज़ सादात ने बताया कि निर्माता वेंकट रत्नम का यह आईडिया था कि एक गीत हमें पीएम नरेंद्र मोदी के लिए बनाना चाहिए. इस गाने में एक ब्लॉकबस्टर गीत की तमाम चीजें मौजूद हैं. जब यह गाना आएगा तो सभी सुनने वालों को जोश और ऊर्जा से भर देगा. बहुत जल्द हम इसका ग्रैंड वीडियो शूट करेंगे और फिर इसे रिलीज किया जाएगा. निर्माता वेंकट रत्नम ने बताया कि "भारत का अमृतकाल" आज के इस दौर के बारे में है जब हर तरफ खुशहाली है, आज भारत का अमृत काल चल रहा है. मोदी जी सबका साथ सबका विकास के नारे को आगे लेकर जा रहे हैं. इस गाने में भी हम यही दिखा रहे हैं. हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article